आधा सत्र बीत जाएगा खेलकूद में, विद्यालयों में कब होगी पढ़ाई
टोंकPublished: Jul 25, 2023 07:54:16 pm
अगस्त में होने वाले ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों एवं विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं की तिथियों में टकराव की स्थिति बनने से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इससे स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभावित होने के आसार हैं, वहीं स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ेगा।


आधा सत्र बीत जाएगा खेलकूद में, विद्यालयों में कब होगी पढ़ाई
पीपलू. राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तिथि परिवर्तन से अगस्त के प्रथम सप्ताह में होने वाली विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं की तिथियां में भी टकराव उत्पन्न होगा। ऐसे में विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं जो जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक होती है, उनके विभिन्न चरण की तिथियां और राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद के पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर व राज्य स्तर तक की गतिविधियों होने में काफी समय लगेगा।