राजस्थान के देवली में दहाड़े टी राजा सिंह, युवाओं से किया इतना बड़ा आव्हान
टोंकPublished: May 25, 2023 04:56:59 pm
तेलंगाना प्रदेश के विधायक टी राजा सिंह अपने राजस्थान दौर के दौरान टोंक जिले में भी पहुंचे।
देवली। तेलंगाना प्रदेश के विधायक टी राजा सिंह अपने राजस्थान दौर के दौरान टोंक जिले में भी पहुंचे। टी राजा सिंह जिले की देवली तहसील से गुजरे जहां एक निजी होटल में उनका स्वागत करके तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान विधायक राजा सिंह ने युवाओं को धर्म के प्रति जागरूकता जगाने और सामाजिक एकत्रीकरण के निर्देश दिए।