scriptT Raja Singh in Deoli Tonk During Rajasthan visit | राजस्थान के देवली में दहाड़े टी राजा सिंह, युवाओं से किया इतना बड़ा आव्हान | Patrika News

राजस्थान के देवली में दहाड़े टी राजा सिंह, युवाओं से किया इतना बड़ा आव्हान

locationटोंकPublished: May 25, 2023 04:56:59 pm

Submitted by:

Anil Kumar

तेलंगाना प्रदेश के विधायक टी राजा सिंह अपने राजस्थान दौर के दौरान टोंक जिले में भी पहुंचे।

t_raja_singh_1.png
देवली। तेलंगाना प्रदेश के विधायक टी राजा सिंह अपने राजस्थान दौर के दौरान टोंक जिले में भी पहुंचे। टी राजा सिंह जिले की देवली तहसील से गुजरे जहां एक निजी होटल में उनका स्वागत करके तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान विधायक राजा सिंह ने युवाओं को धर्म के प्रति जागरूकता जगाने और सामाजिक एकत्रीकरण के निर्देश दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.