इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने शहर की सड$कों, नालियों, नालों सहित अन्य कई स्थानो पर पहुंचे। कई स्थानों पर कचरे के ढेर देख उपखण्ड अधिकारी वर्मा ने जमादार को लताड़ लगाई। साइकिल भ्रमण के दौरान शहरवासीयों ने भी उपखण्ड अधिकारी से मिल कर अपनी समस्याएं बताई। शहरवासियों से प्राप्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
उपखण्ड अधिकारी के साईकिल से भ्रमण करने की बात सामने आते ही घरों में दुबके लोग भी बाहर आ गए। साइकिल भ्रमण के बाद उपखण्ड अधिकारी वर्मा नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी वर्मा ने जमादार को शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं सु²ढ़ करने के निर्देश प्रदान किए।
स्कूल जा रही दो बालिकाओं के स्कूटी से टक्कर मारी देवली. शहर में शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास से बालिका विद्यालय जा रही दो छात्राओं के स्कूटी सवार युवकों ने टक्कर मार दी।इस मामले में छात्रावास की बालिकाओं की शिकायत पर संस्था प्रधान ने पुलिस थाने में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थाने के उप निरीक्षक सियाराम ने बताया कि शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास से सभी छात्राएं वार्डन के साथ बालिका विद्यालय पढऩे के लिए लाइन से आ रही थी।
इस बीच रास्ते में समीप स्कूटी सवार दो युवकों ने दो बालिकाओं के टक्कर मार दी,जिससे दोनों छात्राओं के चोट लगी है।बाद में छात्राओं ने संस्था प्रधान को अपने साथ घटित घटना को लेकर कार्रवाई करवाने का पत्र दिया,जिसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य सुशीला मीणा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमे राकेश एवं सुरेश पर स्कूटी से दो छात्राओं के टक्कर मारने का आरोप है, जिनमें एक के सिर तथा दूसरी के पैर पर चोट लगी है। उप निरीक्षक ने बताया कि दोनों छात्राएं स्कूल गई हुई है।पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।