scriptबोटून्दा में फिर आया दस फीट लम्बा अजगर | Ten feet long python came again in Botunda | Patrika News
टोंक

बोटून्दा में फिर आया दस फीट लम्बा अजगर

ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी के सहारे पेड़ से बांधावनकर्मियों ने बीसलपुर वन में छोड़ा

टोंकOct 25, 2021 / 06:10 pm

Vijay

बोटून्दा में फिर आया दस फीट लम्बा अजगर

बोटून्दा में फिर आया दस फीट लम्बा अजगर


राजमहल. बोटून्दा गांव के कुरासिया सड़क मार्ग पर स्थित एक खेत में सोमवार दोपहर फिर से दस फीट लम्बा अजगर आने से लोगों में हड़कम्प मच गया। अजगर की सूचना ग्रामीणों ने टोडारायसिंह वन नाके में दी, लेकिन सूचना के दो घंटे बाद भी वन विभाग के कार्मिक मौके पर नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने अपने स्तर पर अजगर को पकड़कर खेत की मेड़ पर लगे पेड़ से बांध दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गत तीन दिन पूर्व भी बीसलपुर बांध की बायीं मुख्य नहर से जुड़े बनेडिय़ां माइनर के पास खेत में अजगर दिखाई देने से ज्वार की फसल काट रहे मजदूरों में हड़कम्प मच गया था। वहीं फिर से उसी के पास लगभग दस से ग्यारह फिट लम्बा अजगर आने से लोगों में दहशत का माहौल है। सोमवार को नजर आए अजगर को पकड़कर ग्रामीणों ने पास ही स्थित पेड़ से बांध दिया था। उसके बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगर को बीसलपुर बांध के करीब वन क्षेत्र में छोड़ दिया है।

Home / Tonk / बोटून्दा में फिर आया दस फीट लम्बा अजगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो