scriptबरसात ने खोली पालिका की पौल, दस मिनट की बारिश से बस स्टेण्ड बना तलैया | Ten minutes of rain made the bus stand | Patrika News

बरसात ने खोली पालिका की पौल, दस मिनट की बारिश से बस स्टेण्ड बना तलैया

locationटोंकPublished: Aug 06, 2020 09:14:34 am

Submitted by:

pawan sharma

शहर में तेज उमस व गर्मी पडऩे के बाद अचानक तेज बारिश आई। इस दौरान बस स्टेण्ड, महावीर मार्ग, जनता कालोनी क्षेत्रो में जगह-जगह पानी भर गया।
 

बरसात ने खोली पालिका की पौल, दस मिनट की बारिश से बस स्टेण्ड बना तलैया

बरसात ने खोली पालिका की पौल, दस मिनट की बारिश से बस स्टेण्ड बना तलैया

मालपुरा. शहर में बुधवार दोपहर तक तेज उमस व गर्मी पडऩे के बाद अचानक तेज बारिश आई। इस दौरान बस स्टेण्ड, महावीर मार्ग, जनता कालोनी क्षेत्रो में जगह-जगह पानी भर गया। बस स्टेण्ड के नवीनीकरण में पानी निकासी का ध्यान नहीं देने के चलते बस स्टेण्ड सहित समीप की जनता कॉलोनी, महावीर मार्ग के अलावा नवीन मण्डी में सडक़ों पर पानी भर गया।

इस दौरान जहां बस स्टेण्ड व जनता कॉलोनी छोटी तलैया के समान नजर आए। वहीं महावीर मार्ग व नवीन मण्डी की सडक़ें दरिया के समान नजर आई। नगरपालिका बोर्ड के वार्ड 10 के पार्षद युधिष्ठर सिंधी ने बताया कि पांच दिन पूर्व ही उन्होंने बस स्टेण्ड, जनता कॉलोनी के अलावा पानी निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने, रोडवेज बस स्टेण्ड पर हुए नवनीकरण कार्य में बारिश के पानी की निकासी का ध्यान नहीं रखने, नवीनीकरण कार्य में तकनीकी अधिकारियो की गैर मौजूदगी सहित अन्य आम जन हित की समस्याओं से नगरपालिका अधिशासी राजूलाल मीणा को अवगत करवा दिया गया था, लेकिन उनकी ओर से रखी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई है।
तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश
निवाई. शहर में दोपहर दो बजे तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे तेज ऊमस बढ़ गई। बुधवार सुबह से तेज गर्मी और ऊमस के चलते लोगों का हाल बेहाल हो गया और दो बजे आकाश में बादल छा गए तथा तेज आंधी के साथ दस मिनट हल्की बारिश हुई। दो बार तेज हवा के बाद बारिश नहीं आने से किसान चिंतित नजर आ रहे है और अभी तक क्षेत्र पूरी तरह से बुवाई नहीं हो पाई।
तेज गर्मी के चलते खेतों में नमी ही है। किसान बारिश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगली फ सल की चिंता अभी से सताने लगी है। जबकि बारिश को लेकर गांव-गांव में रामधुनी, रूद्राभिषेक, अनुष्ठान, घास भैरव भम्रण सहित कई धार्मिक कार्यक्रम कर रहे है।
बारिश से सडक़ों पर बहा पानी
देवली. शहर में बुधवार दोपहर आई मध्यम दर्जे की बारिश के बाद सडक़ों पर पानी बह निकला। इस दौरान दोपहर 1 बजे मौसम ने पलटा खाया। वहीं दोपहर डेढ़ बजे बारिश की शुरुआत हुई। सडक़ों व सरकारी कार्यालयों मेें पानी एकत्र हो गया। वहीं तेज उमस बढ़ गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो