scriptअज्ञात कारणों से लगी आग, 10 ट्रॉली चारा जलकर हुआ राख | Ten trolley fodder burned to ashes due to fire | Patrika News
टोंक

अज्ञात कारणों से लगी आग, 10 ट्रॉली चारा जलकर हुआ राख

उपखंड के तितरिया ग्राम में एक बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे बाड़े में रखी लगभग दस ट्रॉली चारे एवं इंधन जलकर राख हो गया।

टोंकJul 09, 2020 / 06:26 pm

pawan sharma

अज्ञात कारणों से लगी आग, 10 ट्रॉली चारा जलकर हुआ राख

अज्ञात कारणों से लगी आग, 10 ट्रॉली चारा जलकर हुआ राख

मालपुरा .उपखंड के तितरिया ग्राम में एक बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे बाड़े में रखी लगभग दस ट्रॉली चारे एवं इंधन जलकर राख हो गया घटना के अनुसार पिपरिया निवासी राधाकिशन के बारे में दोपहर के समय अचानक आग लग गई जिससे बाड़े में रखा लगभग 10 ट्रॉली चारा एवं इंधन जलकर राख हो गया
घटना की जानकारी मिलते ही मालपुरा नगर पालिका को फायर बिग्रेड के लिए सूचना दी गई जिस पर गृह रक्षा दल के अकरम साबिर एवं सुनील फायर बिग्रेड लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया वही ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका आग लगने की सूचना से गांव में हडक़ंप मच गया ।

एनीकट के पानी में जलचर जीव मरें, मेडिकल टीम पहुंची निवारिया

देवली। निवारिया गांव स्थित एनीकट के पानी में मंगलवार को सैंकड़ों जलचर जीवों की मौत होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर ग्राम पंचायत देवली ने तहसीलदार को जानकारी दी है। सरपंच मुकेश ने बताया कि एनीकट का पानी अज्ञात कारणों से विषैला हो गया। इसके चलते पानी में मछली सहित सैंकड़ो जीवों की मौत हो गई।
उक्त जीवन मरने के बाद पानी में तैरने लगे, तब जाकर घटना का पता लगा। सूचना पर देवली से मेडिकल टीम निवारिया पहुंची तथा पानी में दवा डलवाई। वहीं एनीकट के पानी का सैम्पल लेकर टोंक भिजवाया गया है। जिससे कि पानी में मौजूद विषैले तत्वों का पता लगेगा।

Hindi News / Tonk / अज्ञात कारणों से लगी आग, 10 ट्रॉली चारा जलकर हुआ राख

ट्रेंडिंग वीडियो