scriptपुरस्कार में मिली राशि विद्यालय विकास के लिए सौंपी | The amount received in the award was handed over to the school develop | Patrika News

पुरस्कार में मिली राशि विद्यालय विकास के लिए सौंपी

locationटोंकPublished: Nov 16, 2021 06:21:43 pm

Submitted by:

Vijay

शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता- शिक्षक सम्मान समारोह

पुरस्कार में मिली राशि विद्यालय विकास के लिए सौंपी

पुरस्कार में मिली राशि विद्यालय विकास के लिए सौंपी


निवाई. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि कक्षा 1से 5 वर्ग में शिक्षक देवनारायण यादव राप्रावि जीवली, कक्षा 6 से 8 वर्ग में शिक्षक लीलाप्रसाद मीणा राउप्रावि किवाडा तथा कक्षा 9 से 12 वर्ग में शिक्षक सोहनलाल वर्मा को ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान के लिए सम्मानित किया गया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लल्लूलाल मीणा ने तीनों शिक्षकों को 5100 रुपए चेक तथा स्मृति चिन्ह तथा प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया। तीनों ही शिक्षकों ने पुरस्कार राशि को विद्यालय विकास के लिए प्रधानाचार्य को समर्पित किया।(ए.सं.)
टोडारायसिंह. यहां राउमावि में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सीबीईओ टोडारायसिंह राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य निपुण सक्सैना व चमेली गुप्ता के आथित्य में राउमावि टोडा से व्याख्याता चंद्रप्रकाश कुर्मी, राउप्रावि रामपुरा जाटान से शिक्षक लालाराम जाट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंबेडकरनगर पन्द्रहेड़ा से ज्योति चौधरी को प्रतीक चिन्ह व स्मरण पत्र के साथ 5,100 चैक देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता होता है। लेकिन वर्तमान परिवेश में नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ समाज को दिशा निर्देश करने की आवश्यकता जताई। इस दौरान प्रधानाचार्य नंदसिंह तंवर, व्याख्याता महेन्द्र कुमार जैन, असगर अली, राजेश रामेश्वरलाल, राजेन्द्र कुमार, प्रहलाद वर्मा, प्रहलाद कुम्हार, रामेश्वर कुम्हार, जगदीश टांडी, श्रीनारायण माली, शंकर मीणा समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो