टोंक

दो दिन तक पहले की शराब पार्टी, मौका देखकर पडोसी के घर से दिन दहाड़े ले उड़े लाखों के जेवरात व नकदी

जांच में सामने आया कि सरपंच पति के पड़ोसी रामलाल के घर पर गत दिनों दो जने तीन दिन रुके थे।
 

टोंकApr 04, 2018 / 09:00 am

pawan sharma

टोडारायसिंह पुलिस गिरफ्त में आए चोरी के आरोपित।

टोडारायसिंह. हमीरपुर में पूर्व सरपंच पति के सूने मकान में दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपित समेत दो जनों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर जेवरात व नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।
 

 

पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रामलाल पुत्र छीतर व श्रीरामपुरा बास खारोलान निवासी भैरूंलाल पुत्र रामलाल है। पुलिस ने बताया कि 26 मार्च को हमीरपुर स्थित मुख्य बाजार में स्थित पूर्व सरपंच पति सत्यनारायण खारोल के मकान में दिन दहाड़े चोर ताला तोडकऱ बक्सों में रखे सोने चांदी के जेवरात व नकदी ले गए थे।
 

 

वारदात की सूचना पर टोडारायसिंह पुलिस पर मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया था। मामले में एएसपी मालपुरा सरिता सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि सरपंच पति के पड़ोसी रामलाल के घर पर गत दिनों दो जने तीन दिन रुके थे। इस बीच घर में शराब पार्टी भी हुई थी। वारदात के बाद से ही दोनों फरार थे।
 

 

पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर भैरूंलाल व रामलाल को दबिश देकर हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने आधा किलो चांदी व सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया वारदात का तीसरा आरोपित हमीरपुर तन निवासी मुकेश कालबेलिया चोरी का सामान लेकर वारदात के बाद से फरार है।
 

 

हमदर्दी जताने भी पहुंचा रामलाल:

पुलिस ने बताया कि सरपंच पति के घर पर वारदात के बाद शाम 6 बजे पुलिस के पहुंचने पर भीड़ में मास्टर माइंड रामलाल भी हमदर्दी जताने पहुंच गया। शराब के नशे में पहुंचा रामलाल पुलिस टीम को गाइड करने लगा। जांच के दौरान भी वह कई बार ताले व सरिया (नकब), गैती को छूकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।
 

 

घटना स्थल पर लिख गए-मैं चोर हूं: निरीक्षण के दौरान पता चला कि आरोपित मकान के बाई तरफ बंबूल की झाडिय़ां की ओट लेकर मकान की दीवार फांद कर प्रवेश कर गए। इस बीच वहा पड़ी गैती व साथ में लाए पंचर निकालने के सरिये से ताले तोडकऱ वारदात को अंजाम दिया। जाने के दौरान भैरूं ने मकान की दीवार पर कोयले से यह भी लिख दिया मैं चोर हूं। गिरफ्तारी के बाद जब भैरूं से फिर से यह शब्द लिखवाए गए तो लेखनी हुबहू मिलने पर पुलिस को विश्वास हो गया कि उसी ने यह लिखा है।
 

 

 

Home / Tonk / दो दिन तक पहले की शराब पार्टी, मौका देखकर पडोसी के घर से दिन दहाड़े ले उड़े लाखों के जेवरात व नकदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.