scriptरेलवे स्टेशन पर 5 रुपए में मिलेगा एक लीटर पानी, वाटर वेडिंग मशीन शुरू | Railway station will get Rs 5 per liter of water | Patrika News

रेलवे स्टेशन पर 5 रुपए में मिलेगा एक लीटर पानी, वाटर वेडिंग मशीन शुरू

locationटोंकPublished: Feb 16, 2017 11:27:00 am

Submitted by:

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब खारा पानी पीने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। स्टेशन पर लगाई वाटर वेडिंग मशीनों ने काम करना शुरू कर दिया है। इन वेडिंग मशीनों से यात्रियों को उचित दाम पर स्वच्छ व मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब खारा पानी पीने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। स्टेशन पर लगाई वाटर वेडिंग मशीनों ने काम करना शुरू कर दिया है। इन वेडिंग मशीनों से यात्रियों को उचित दाम पर स्वच्छ व मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर चार वाटर वेडिंग मशीन लगाई गई हैं। इसमें दो मशीन प्लेटफॉर्म नम्बर 1 और दो मशीन प्लेटफॉर्म नम्बर 2 और 3 पर लगाई गई हैं। जबकि दो और मशीनों को जल्द प्लेटफार्म नम्बर 4 और 5 लगाई जाएंगी। वहीं, नजदीकी बयाना स्टेशन पर भी वेडिंग मशीन भी पहुंच गई हैं।
ये मशीन जल्द ही शुरू की जाएंगी। ज्ञात रहे कि ये वेडिंग मशीन कई दिनों से यहां प्लेटफॉर्म पर रखी हुई थी। पिछले दिनों कोटा डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान इन मशीनों को शुरू करने के निर्देश दिए थे।
5 रुपए में मिलेगा एक लीटर

वाटर वेडिंग मशीनों से यात्रियों को 5 रुपए में एक लीटर पानी उपलब्ध होगा। यहां से यात्री खुद की बोतल या नई बोतल में पानी ले सकेंगे। नई बोतल में पानी 8 रुपए में एक लीटर मिलेगा।
वहीं, दो लीटर 12 और 5 लीटर पानी 25 रुपए में उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा एक रुपए में 300 एमएल पानी मिल सकेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो