scriptदो मोटरसाइकिल भिडऩे से दम्पती की मौत | The couple died due to two motorcycle collisions | Patrika News

दो मोटरसाइकिल भिडऩे से दम्पती की मौत

locationटोंकPublished: Apr 14, 2021 08:23:14 am

Submitted by:

pawan sharma

बोरखण्डीकलां के यहां दो मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गयी। वही एक 10 वर्षीय बच्ची घायल हो गयी जिसे इलाज के लिए टोंक रेफर किया गया।

दो मोटरसाइकिल भिडऩे से दम्पती की मौत

दो मोटरसाइकिल भिडऩे से दम्पती की मौत

पीपलू. बोरखण्डीकलां के यहां दो मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गयी। वही एक 10 वर्षीय बच्ची घायल हो गयी जिसे इलाज के लिए टोंक रेफर किया गया। वही एक 40 वर्षीय युवक को भी गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया गया हैं। पीपलू थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि कारीरिया गांव से रामअवतार पुत्र जगदीश मीणा अपनी पत्नी मीरा व पुत्री पायल के साथ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल लावा जा रहा था।
वही सामने से मालीपुरा निवासी हीरालाल पुत्र नारायण माली जयपुर से अपने गांव आ रहा था। इसी दौरान बोरखंडी कला के यहां दोनों मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल सभी को पीपलू सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में पति.पत्नी की मौत हो गई। वही बच्ची घायल हो गयी। मालीपुरा निवासी हीरालाल भी गंभीर घायल हुआ जिसे टोंक रेफर किया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही पीपलू सामुदायिक अस्पताल में परिचितों का जमावड़ा लग गया।

टायर फटने पिकअप पलटी
दूनी. दूनी थाना क्षेत्र के कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग52 स्थित मुंडिय़ा के पास सोमवार देर शाम गेहूं भरकर टोंक की ओर जा रही पिकअप टायर फटने के बाद पलट गइ। दुर्घटना में वाहन में सवार एक गंभीर घायल हो गया, जबकि चालक सहित दो जने बाल-बाल बच गए। वहीं राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त वाहन के पलटने व गेहंू बिखरने से जाम लग गया।

मौके पर पहुंची आईआरबी हाइवे गश्ती दल ने घायल को वाहन से दूनी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर टोंक व बाद में जयपुर रैफर कर दिया।थाना हेडकांस्टेबल शिवकुमार चौधरी ने बताया कि घायल धांधोला थाना जहाजपुर जिला भीलवाड़ा हाल सांगानेर जयपुर निवासी सुमेर सिंह (55) पुत्र शंकरसिंह राणावत है। उन्होंने बताया कि सुमेर सिंह धांधोला गांव से पिकअप में गेहंू भर चालक सहित दो जनों के साथ जयपुर जा रहा था।
इसी दौरान मुंडिय़ा के पास अचानक आगे का टायर फटने से वाहन पलट गया और वह गंभीर घायल हो गया। वहीं वाहन में सवार चालक सहित दो जने बाल-बाल बच गए। आईआरबी हाइवे गश्ती दल प्रभारी श्याम पारीक ने बताया कि पलटे क्षतिग्रस्त वाहन एवं बिखरे गेहंू को एक तरफ कर एक घंटे के बाद राजमार्ग की लेन को सुचारू किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो