scriptविवाद इतना बढ़ा कि उपप्रधान और सीआर ने एक दूसरे पर फेंके कागज, बोल गए ऐसे बोल… | The dispute increased so much that the Vice President and CR threw pa | Patrika News

विवाद इतना बढ़ा कि उपप्रधान और सीआर ने एक दूसरे पर फेंके कागज, बोल गए ऐसे बोल…

locationटोंकPublished: Jan 28, 2022 08:41:27 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

निवाई. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान रामावतार लांगडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा योजना के लिए 41 ग्राम पंचायतों में 3256 कार्यों के लिए 19 लाख दिवस के लिए 45 करोड़ रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में विकास कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास पट्ट पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित नहीं करने के मुद्दे पर विवाद गहरा गया।

विवाद इतना बढ़ा कि उपप्रधान और सीआर ने एक दूसरे पर फेंके कागज, बोल गए ऐसे बोल...

विवाद इतना बढ़ा कि उपप्रधान और सीआर ने एक दूसरे पर फेंके कागज, बोल गए ऐसे बोल…

विवाद इतना बढ़ा कि उपप्रधान और सीआर ने एक दूसरे पर फेंके कागज, बोल गए ऐसे बोल…
निवाई. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान रामावतार लांगडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा योजना के लिए 41 ग्राम पंचायतों में 3256 कार्यों के लिए 19 लाख दिवस के लिए 45 करोड़ रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में विकास कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास पट्ट पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित नहीं करने के मुद्दे पर विवाद गहरा गया।

बैठक में सीआर सौभागमल खंगार ने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार से शिलान्यास पट्ट और लोकार्पण पट्ट पर प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित नहीं किए जाने सवाल जवाब किए। इस सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार ने बताया कि आगे से ही नाम अंकित किए जाते है।
सहायक अभियंता के इस जवाब पर प्रधान रामावतार लांगडी और उप प्रधान दयाराम जाट आक्रोशित हो गए। और एईएन से जनप्रतिनिधियों के नाम क्यों नहीं लिखे गए को लेकर पूछते रहे। इस दौरान सीआर हंसराज मीणा ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के नाम लोकार्पण और शिलान्यास पट्ट पर नहीं लिखे गए थे।

इस पर उप प्रधान आग बबूला हो गए और सीआर हंसराज की ओर कागजात उठाकर फेंक दिए। इस पर सीआर हंसराज मीणा ने भी वहीं कागजात वापस उप प्रधान की ओर फेंक दिए, जिससे बैठक में हंगामा हो गया। इस पर एसडीओ त्रिलोकचंद मीणा ने मामला संभाला और दोनों पक्षों को शांत किया।
और सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार को उक्त मामले में सारी जानकारी उपखंड अधिकारी कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए।

तब जाकर मामला शांत हुआ। डीआर अनोख देवी ने बारेडा सीसी रोड निर्माण की बनाने की पुरजोर मांग की। तथा सीआर प्रेमदेवी शर्मा ने बौंली रोड पर चैनपुरा गांव से बौंली रोड पर वर्षों से पड़े अधूरे नाले के निर्माण करवाने के लिए कहा। इसी प्रकार बैठक में पानी और बिजली की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनप्रतिनिधियों ने मांग की।
बैठक में मुख्य रूप से बिडोली सरपंच ओमप्रकाश वर्मा,पलेई सरपंच भवानी ङ्क्षसह राजावत, शीला मीणा सहित विभिन्न सरपंचों ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं के बारे में सदन में अवगत कराया। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।(ए.सं.)

वनकर्मी को बैठक से भेजा
पंचायत की बैठक में रेंजर की जगह वन विभाग का कर्मचारी आने पर एसडीओ बिफर गए और वनकर्मी को बैठक से बाहर भेज दिया और रेंजर को बैठक में भेजने कहा।(ए.सं.)

असम्मान बर्दाश्त नहीं करेंगे
प्रधान रामावतार लांगडी ने कहा कि सरकारी लोकार्पण और शिलान्यास पट्ट पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का नाम नहीं लिखकर असम्मान किया जा रहा है जिसे भविष्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनप्रतिनिधि का सम्मान होना आवश्यक है।
एक वर्ष में टूट गई सड़क
ललवाडी सरपंच देवालाल गुर्जर ने बैठक में आक्रोशित होते हुए कहा कि चैनपुरा से ललवाड़ी तक 7 किलोमीटर सड़क जो एक वर्ष पहले बनी वह पूरी तरह टूटी हुई है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग द्धारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। केरोद से अणतपुरा तक सड़क पूरी तरह नहीं बनाई गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो