पुलिस को देख ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ भागे चालक, पुलिस एक्ट में जब्त कर थाने लाई पुलिस
पुलिस को देख ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ भागे चालक, पुलिस एक्ट में जब्त कर थाने लाई पुलिस

निवाई. अवैध बजरी खाली कर आ रहे सात ट्रैक्टर-ट्रॉली को सदर पुलिस ने जब्त कर लिया है। सदर थानाधिकारी गंगाराम ताखर ने बताया कि दोपहर को गांव गुंसी में नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली कि गांव अजीतपुरा में अवैध बजरी भरकर ट्रैक्टर आ रहे है।
सूचना मिलते ही सदर पुलिस मय जाब्ते के गांव अजीतपुरा पहुंची, लेकिन वहां कोई ट्रैक्टर नहीं मिले। जंगल की ओर जाने पर अवैध बजरी खाली कर आ रहे सात ट्रैक्टर दिखाई दिए। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टरों को रास्ते में ही छोडकऱ भाग छूटे। सभी ट्रैक्टरों को पुलिस एक्ट के तहत जब्त कर थाने ले आए।
बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी, चालक हुए फरार
दूनी. सरोली चौकी पुलिस प्रभारी हरफूल मीणा सहित पुलिस जाप्ते ने गुरुवार रात गश्त के दौरान दो अलग-अलग जगह बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी। देर रात गश्त के दौरान चौकी प्रभारी सहित जाप्ते ने सरोली व जूनिया से एक-एक बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी इस दौरान मौका पाकर दोनो वाहनों के चालक फरार हो गए।
जेसीबी अवैध बजरी खनन करते हुए पाई
पीपलू (रा.क.). पीपलू पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में जेसीबी जब्त की हैं। पीपलू थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि माशी नदी लोहरवाड़ा में एक जेसीबी अवैध बजरी खनन करते हुए पाई गई। जैसे ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा जेसीबी चालक मौके से जेसीबी छोडकऱ भाग छूटा।
बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
देवली. अवैध बजरी भरकर परिवहन करते मिले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाना क्षेत्र के बड़ला ग्राम से पुलिस ने पकड़ा है। प्रशिक्षु आरपीएस एवं थानाधिकारी हंसराज ने बताया कि थाना क्षेत्र के बड़ला ग्राम में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी से भरी मिली थी।पुलिस ने मौके से बजरी सहित ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कऱ लिया। इस दौरान ट्रेक्टर मालिक एवं चालक मौजूद नहीं मिले।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज