scriptअतिक्रमियों ने नहीं लेने दिया भूमि पर कब्जा, कार्मिकों को बैरंग लौटाया | The encroachers did not take possession of the land | Patrika News
टोंक

अतिक्रमियों ने नहीं लेने दिया भूमि पर कब्जा, कार्मिकों को बैरंग लौटाया

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकNov 20, 2018 / 09:00 am

pawan sharma

the-encroachers-did-not-take-possession-of-the-land

अतिक्रमियों ने नहीं लेने दिया भूमि पर कब्जा, कार्मिकों को बैरंग लौटाया

बंथली. देवड़ावास कस्बा स्थित रा. उ. मा. विद्यालय के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए जिला कलक्टर की ओर से आवंटित भूमि पर जेसीबी मशीन से डोळ लगा कब्जा ले रहे चिकित्साकर्मियों को अतिक्रमियों ने जेसीबी बंद करा बैरंग लौटा दिया।
बाद में चिकित्साकर्मियों ने देवली ब्लॉक सीएमएचओ लालाराम मीणा को घटना से अवगत करवाया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अदिति अग्रवाल ने बताया कि ब्लॉक सीएमएचओ मीणा के निर्देश पर चिकित्साकर्मी जेसीबी लेकर आवंटित भूमि पर डोळ लगा कब्जा लेने गए, मौके पर आए चार-पांच अतिक्रमियों ने स्वयं की भूमि बताकर जेसीबी बंद करा दी ओर चिकित्साकर्मियों को बैरंग लौटने पर मजबूर कर दिया।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अब पुलिस के सहयोग से आवंटित भूमि पर जेसीबी से डोळ लगाई जाएगी। विरोध करने पर सभी अतिक्रमियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे। इस मौके पर चिकित्साकर्मी अजय मेहरा, शिवराज केवट, जितेन्द्र व्यवन गोड़, रामनिवास बैरवा सहित अन्य भी मौजूद थे।

Home / Tonk / अतिक्रमियों ने नहीं लेने दिया भूमि पर कब्जा, कार्मिकों को बैरंग लौटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो