टोंकPublished: Aug 04, 2021 09:37:08 pm
pawan sharma
बीसलपुर बांध का गेज बुधवार देर शाम आठ बजे 310.09 आरएल मीटर हो गया, जिसमें 11.05 टीएमसी का भराव था। वहीं त्रिवेणी का गेज 4.30मीटर दर्ज किया गया है। बीसलपुर बांध के करीबी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी रहने व बांध क्षेत्र में मंगलवार शाम को तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण पानी की आवक भी तेज होने लगी है।