scriptबीसलपुर बांध का गेज हुआ 310.09 आरएल मीटर, त्रिवेणी का भी 4.30 मीटर के पार | The gauge of Bisalpur dam became 310.09 RL meter | Patrika News

बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310.09 आरएल मीटर, त्रिवेणी का भी 4.30 मीटर के पार

locationटोंकPublished: Aug 04, 2021 09:37:08 pm

Submitted by:

pawan sharma

बीसलपुर बांध का गेज बुधवार देर शाम आठ बजे 310.09 आरएल मीटर हो गया, जिसमें 11.05 टीएमसी का भराव था। वहीं त्रिवेणी का गेज 4.30मीटर दर्ज किया गया है। बीसलपुर बांध के करीबी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी रहने व बांध क्षेत्र में मंगलवार शाम को तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण पानी की आवक भी तेज होने लगी है।

बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310.09 आरएल मीटर, त्रिवेणी का भी 4.30 मीटर के पार

बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310.09 आरएल मीटर, त्रिवेणी का भी 4.30 मीटर के पार

राजमहल. बीसलपुर बांध के करीबी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी रहने व बांध क्षेत्र में मंगलवार शाम को तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण पानी की आवक भी तेज होने लगी है।
इसी प्रकार बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाले भीलवाड़ा जिले में मंगलवार का हुई तेज बारिश के चलते बुधवार को पिछले एक सप्ताह से स्थिर बिगोद के त्रिवेणी का गेज बुधवार को बढऩे के कारण बांध के गेज में ओर अधिक बढ़ोत्तरी होने की सम्भावनाएं तेज हो गई है।
बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर ने बताया कि बांध क्षेत्र में मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे तक 19 सेमी पानी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

बांध का गेज मंगलवार रात 8 बजे 309.72 आर एल मीटर दर्ज किया था, जिसमें 10.039 टीएमसी पानी का भराव था, जो बुधवार दोपहर 2 बजे तक जलापूर्ति के बाद 19 सेमी पानी की बढ़ोत्तरी को लेकर बांध का गेज 309.91 आरएल मीटर पर पहुंच गया है, जिसमें 10.557 टीएमसी पानी का भराव हो गया है।
वहीं देर शाम आठ बजे बांध का गेज 310.09 आरएल मीटर हो गया, जिसमें 11.05 टीएमसी का भराव था। वहीं त्रिवेणी का गेज 4.30मीटर दर्ज किया गया है। बीसलपुर बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 80 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं सीजन की अब तक कुल 582 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

मोतीसागर बांध में चली चादर
दूनी. तहसील क्षेत्र में मंगलवार देर शाम ढाई घंटे तक चली मुसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ चारों ओर पानी ही पानी हो गया।
बारिश के बाद खेतों से आया पानी सरोली चौराहे पर जमा हो गया। इससे देर रात तक दूनी मार्ग की आवाजाही बंद रही।
वहीं बारिश से दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद दूनी पुलिस थाना परिसर एवं थानाप्रभारी आवास में घुटनों तक पानी भर गया। वहीं पानी में अचानक सर्प निकल आने से अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को रात दशहत में गुजारनी पड़ी। इधर, राजमार्ग स्थित दूनी-घाड़ मार्ग के डाटून्दा खाळ की पुलिया जलमग्न हो गई, इससे दर्जनों गांवों का सम्पर्क कट गया।
हालांकि एसडीओ भारतभूषण गोयल के निर्देश पर तहसील एवं पंचायत समिति के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन राहत देने के बजाय खानापूर्ति कर ही चले गए। धुवांकला स्थित सत्रह फिट भराव क्षमता वाला प्रसिद्ध मोतीसागर बांध बुधवार सुबह सवा पांच बजे चादर शुरू हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो