scriptThe gauge of Bisalpur dam became 310.09 RL meter | बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310.09 आरएल मीटर, त्रिवेणी का भी 4.30 मीटर के पार | Patrika News

बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310.09 आरएल मीटर, त्रिवेणी का भी 4.30 मीटर के पार

locationटोंकPublished: Aug 04, 2021 09:37:08 pm

Submitted by:

pawan sharma

बीसलपुर बांध का गेज बुधवार देर शाम आठ बजे 310.09 आरएल मीटर हो गया, जिसमें 11.05 टीएमसी का भराव था। वहीं त्रिवेणी का गेज 4.30मीटर दर्ज किया गया है। बीसलपुर बांध के करीबी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी रहने व बांध क्षेत्र में मंगलवार शाम को तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण पानी की आवक भी तेज होने लगी है।

बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310.09 आरएल मीटर, त्रिवेणी का भी 4.30 मीटर के पार
बीसलपुर बांध का गेज हुआ 310.09 आरएल मीटर, त्रिवेणी का भी 4.30 मीटर के पार
राजमहल. बीसलपुर बांध के करीबी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी रहने व बांध क्षेत्र में मंगलवार शाम को तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण पानी की आवक भी तेज होने लगी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.