scriptश्रमिकों का क्रमिक अनशन जारी | The gradual hunger strike of the workers continues | Patrika News

श्रमिकों का क्रमिक अनशन जारी

locationटोंकPublished: Oct 30, 2021 06:50:36 pm

Submitted by:

Vijay

तीसरे दिन अनशधारियों की संख्या बढ़ी

श्रमिकों का क्रमिक अनशन जारी

श्रमिकों का क्रमिक अनशन जारी


टोडारायसिंह. बीसलपुर जयपुर परियोजना में गत डेढ़ दशक से कार्यरत श्रमिकों को काम से निकालने के विरोध में कर्मचारी संघ की अगुवाई में यहां एसडीएम कार्यालय पर तीसरे दिन भी धरना व क्रमिक अनशन जारी रहा।
बीसलपुर जलप्रदाय परियोजना कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष खेमराज सैनी व अन्य श्रमिकों ने बताया कि बीसलपुर जयपुर परियोजना में वर्षों से कार्यरत १३० श्रमिकों को सबंधित संवेदक कम्पनी के प्रबंधक ने उन्हें बिना नोटिस दिए निकाल दिया था। विरोध में आंदोलनरत श्रमिक पिछले तीन दिन से एसडीएम कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन व धरना दे रहे है। प्रदेश संगठन मंत्री बाबूलाल राजावत के सान्निध्य में पहले दिन ५ कार्मिक तथा दूसरे दिन ११ कार्मिकों ने क्रमिक अनशन किया। शनिवार को क्रमिक अनशधारियों की संख्या बढ़ गई। सुबह साढ़े १० बजे एसडीएम कार्यालय के सामने धरने में कार्मिक रमेश गुर्जर, प्रभू गुर्जर, मेघराज मीणा, हुकुमचंद माली, शंकर गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर, शंकर माली, राजेन्द्र सैनी, मो. सलीम, राकेश सैनी, ओमप्रकाश टेलर, रमेश सैनी, मुकेश नागर, राजेश खरोलिया, हुकुमचंद सैनी, रूपनारायण बारेठ, बनवारी माली, पुष्पेन्द्र शर्मा, विरेन्द्र सिंह, सोराम गुर्जर, कैलाश माली क्रमिक अनशन पर बैठकर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना में वर्षो से कार्यरत १३० श्रमिकों को सेवा कार्य पर वापस लेने व श्रमिकों को बकाया भुगतान नहीं दिए जाने पर क्रमिक अनशन व धरना जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो