इकलौता पुत्र करता था फाइनेंस कंपनी में काम-एएसआई आशा राम ने बताया कि मृतक अक्षय कुमार अपने पिता रामसिंह के इकलौता पुत्र था, जो शहर में ही एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यकर्ता था।रात्रि को ऑफिस कार्य के बाद अपने दोनों फूफाजी के साथ अलग अलग बाइक पर शहर से सिरोही ग्राम के लिए निकले थे,जो शहर की सीमा से निकलते रास्ते मे ही रोडवेज बस की टक्कर से जान गंवा दी।इसके अलावा उसके दो बहने भी है। युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।शुक्रवार को गमगीन माहौल में सिरोही में मृतक का अंतिम संस्कार किया है।