टोंक

बनने के बाद पहली बार हुई नालों की सफाई , गत वर्ष कई मकानों में घुस गया था बरसात का पानी

नगर पालिका प्रशासन ने इन्द्रा कॉलोनी के नालों की जेसीबी से सफाई करवाई है। नालों की सफाई नहीं होने से गत वर्ष इन्द्रा कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया था।

टोंकJul 12, 2020 / 03:10 pm

pawan sharma

बनने के बाद पहली बार हुई नालों की सफाई , गत वर्ष कई मकानों में घुस गया था बरसात का पानी

निवाई. नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को इन्द्रा कॉलोनी के नालों की जेसीबी से सफाई करवाई। नालों की सफाई नहीं होने से गत वर्ष इन्द्रा कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया था। अबकि बार भी पालिका ईओ व सफाई निरीक्षक को कई बार अवगत कराने के बाद भी नालों की सफाई नहीं की जा रही थी।
समस्याओं को लेकर राजस्थान पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद उपखण्ड प्रशासन हरकत में आया और उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार ने मौके का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी चन्द्रकला वर्मा व सफ ाई निरीक्षक बाबूलाल शर्मा को जेसीबी मशीन से नालों की सफ ाई के निर्देश दिए। कॉलोनी वासियों ने बताया कि नाले बनने के बाद पहली बार नालों की सफ ाई की जा रही है।
अतिक्रमण हटाया
उनियारा. झुण्ड़वा के ठिकरिया ग्राम में पंचायत कोरम द्वारा तहसीलदार एवं पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा श्मशान के रास्ते का अतिक्रमण हटवा दिया गया। श्मशान के रास्ते के दोनों ओर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रास्ते को अवरूद्व कर दिया था, जिससे श्मशान में शवों को ले जाने एवं दाह संस्कार करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस पर पंचायत प्रशासन द्वारा उपखण्ड़ प्रशासन के पुलिस जाप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपलब्ध करवाए जाने को लिखा गया था।
बस स्टैण्ड की दुकानों पर नोटिस चस्पा

निवाई. बस स्टैंड पर निर्मित दुकानों को तोडऩे के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बेदखली व कब्जे में लेने के लिए दुकानों पर नोटिस चस्पा किए है। सभी दुकानदार एक दूसरे से आपस में चर्चा करते हुए दिखाई दिए। सहायक अभियंता रवीन्द्र कुमार ने बताया कि तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट निवाई के 10 जुलाई के आदेश तथा न्यायालय जिला कलक्टर टोंक व न्यायालय तहसीलदार के निर्णयों की पालना में सोमवार दोपहर बाद कच्ची-पक्की दुकानों, केबिनों को बेदखली व कब्जे में लिया जाना है। सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि इस संबंध में जो भी साक्ष्य व सबूत सोमवार को दोपहर से पूर्व प्रस्तुत कर देवे। एवं दुकानों व केबिनों से अपना सामान निकाल ले। दोपहर बाद दुकानों व केबिनों को बेदखली व कब्जे में ली जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.