टोंक

हत्या के आरोपितों को करें गिरफ्तार

मालपुरा. भासू गांव में गत 15 सितम्बर को भूमि विवाद में एक जने की हुई मृत्यु के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने एएसपी जीवनराम विश्नोई व उपाधीक्षक रामनिवास मीना को ज्ञापन सौंपा।

टोंकSep 22, 2016 / 09:49 am

pawan sharma

मालपुरा में हत्या के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग का एएसपी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।

मालपुरा. भासू गांव में गत 15 सितम्बर को भूमि विवाद में एक जने की हुई मृत्यु के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने एएसपी जीवनराम विश्नोई व उपाधीक्षक रामनिवास मीना को ज्ञापन सौंपा।
 इस पर एएसपी ने जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने टोंक में पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा। 

रामकिशन गहलोत, मोहनसिंह राजावत, भंवरसिंह सोलंकी, दुर्गा सिंह सोलंकी, भंवर सिंह नरूका सहित ग्रामीणों ने इसमें बताया कि 15 सितम्बर को भासू गांव में मनोहर सिंह,
 हनुमान, कालू, शंकर सहित 21 जनों ने जगदीश सिंह, रामनारायण, गोपाल, दुर्गा, नारायण सहित अन्य पर जानलेवा हमला किया। 

इससे जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार जने घायल हो गए। सभी घायल एसएमएस अस्पताल जयपुुर में भर्ती हैं। 
आरोपितों के खिलाफ टोडारायसिंह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन कई आरोपित अभी भी खुले में घूम रहे हैं।

 पुलिस ने अभी तक हमले में काम लिए हथियारों को भी बरामद नहीं किया।
 उन्होंने हत्याकाण्ड की जांच उच्चस्तरीय अधिकारी से कराने व शेष आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.