एक पैकेट के 251 रुपए
डाक सेवा द्वारा बाबा रामदेव का प्रसाद घर बैठे मंगवाने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इस फार्म में चाही गई जानकारी को भरकर विभूति व प्रसाद के एक पैकेट के लिए श्रद्धालु को प्रति पैकेट 251 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। एक फॉर्म में अधिकमत 10 पैकेट तक बुक किए जा सकेंगे। इससे अधिक पैकेट के लिए अलग से दूसरा फॉर्म भरना होगा। फार्म में जितने पैकेट की मांग की गई है उनकी प्रति पैकेट 251 रुपए से राशि देनी होगी।
कोरोना काल के कारण शुरू की सेवा
कोरोना महामरी के कारण सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों के खोलने व वहां आयोजित होने वाले मेलों व अन्य धार्मिक आयोजनों पर रोक होने व कई बुजुर्गों व बीमार लोगों के बाबा रामदेव के मंदिर तक नहीं पहुंचने के कारण बाबा की विभूति व प्रसाद श्रद्धालुओं को घर बैठे पहुंचाने के लिए भारतीय डाक विभाग व रामदेवरा मंदिर से एमओयू किया है।
कोरोना महामरी के कारण सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों के खोलने व वहां आयोजित होने वाले मेलों व अन्य धार्मिक आयोजनों पर रोक होने व कई बुजुर्गों व बीमार लोगों के बाबा रामदेव के मंदिर तक नहीं पहुंचने के कारण बाबा की विभूति व प्रसाद श्रद्धालुओं को घर बैठे पहुंचाने के लिए भारतीय डाक विभाग व रामदेवरा मंदिर से एमओयू किया है।
चार चीजें है पैकेट में शामिल
स्पीड पोस्ट से प्राप्त होने वाले पैकेट में चार प्रकार की चीजे मिलेगी, जिसमें विभूति, ध्वज, प्रसाद व बाल लीला पिक्चर बाबा रामदेव की चित्रावली शामिल है। नजदीकी डाकघर से भरे फॉर्म
बाबा रामदेव कि विभूति व प्रसाद के लिए देश भर में कही से भी अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते है। यहां से डाक विभाग जैसलमेर स्थित डाकघर को फार्म व राशि स्थानातरित करेगा। ऑर्डर फॉर्म व विभूति की राशि मिलने के बाद जैसलमेर डाकघर रामदेवरा मंदिर को सूचित करेगा। वहां से विभूति के पैकेट््स स्पीड पोस्ट के जरिए संबंधित श्रद्धालुओं के घर पर पहुंचेंगे।
स्पीड पोस्ट से प्राप्त होने वाले पैकेट में चार प्रकार की चीजे मिलेगी, जिसमें विभूति, ध्वज, प्रसाद व बाल लीला पिक्चर बाबा रामदेव की चित्रावली शामिल है। नजदीकी डाकघर से भरे फॉर्म
बाबा रामदेव कि विभूति व प्रसाद के लिए देश भर में कही से भी अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते है। यहां से डाक विभाग जैसलमेर स्थित डाकघर को फार्म व राशि स्थानातरित करेगा। ऑर्डर फॉर्म व विभूति की राशि मिलने के बाद जैसलमेर डाकघर रामदेवरा मंदिर को सूचित करेगा। वहां से विभूति के पैकेट््स स्पीड पोस्ट के जरिए संबंधित श्रद्धालुओं के घर पर पहुंचेंगे।
देशभर में डेढ़ लाख से अधिक व राजस्थान में है 2207 पोस्ट आफिस
जानकारी के अनुसार भारत देश में भारतीय डाक विभाग के अधीन करीब डेढ़ लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस संचालित है। इसी तरह प्रदेश में 2207 व टोंक-बूदी मण्डल में भी 397 छोटे बड़े पोस्ट आफिस संचालित है।
जानकारी के अनुसार भारत देश में भारतीय डाक विभाग के अधीन करीब डेढ़ लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस संचालित है। इसी तरह प्रदेश में 2207 व टोंक-बूदी मण्डल में भी 397 छोटे बड़े पोस्ट आफिस संचालित है।
भारतीय डाक विभाग द्वारा स्पीड पोस्ट से बाबा रामदेव मंदिर की विभूति व प्रसाद के लिए सेवा शुरू की गई। विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आवेदन करने वाले श्रद्धालुओं को विभूति व प्रसाद घर बैठे पहुंचाया जाएगा।
एचएल बैरवा, डाक अधीक्षक मुख्य डाकघर टोंक।
एचएल बैरवा, डाक अधीक्षक मुख्य डाकघर टोंक।