scriptवार्षिक उत्सव समारोह में विद्यार्थियों का किया सम्मान | The presentations of the students fascinated | Patrika News

वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यार्थियों का किया सम्मान

locationटोंकPublished: Feb 21, 2020 02:13:10 pm

Submitted by:

pawan sharma

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडा़ेली में वार्षिक उत्सव में गुरुवार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यार्थियों का किया सम्मान

वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यार्थियों का किया सम्मान

दूनी. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडा़ेली में वार्षिक उत्सव सरपंच रामजानकी सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सरपंच सैनी ने समारोह को सम्बोधित कर कहा कि आयोजित होने वाले समारोह से बालकों में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार होता है।
अध्यापक रमेशचंद कुम्हार ने बताया कि आयोजित वार्षिक उत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति, समााजिक, धार्मिक, बाल-विवाह, बेटी बचाओं सहित अन्य पर दी सांस्कृतिक सहित अन्य प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय की ओर से सरपंच सैनी को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके बाद विद्यालय की ओर से होनहार व समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय के अध्यापकों का भी सरपंच ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया। इस मौके पर धनपाल सैनी, रविन्द्रकुमार विजयवर्गीय, सुरेन्द्र सिंह, कालूराम बैरवा, हरिशंकर यादव, जितेन्द्र साहू, रामसहाय धाकड़, जेनेन्द्रसिंह सोलंकी, रामअवतार मीणा, रामस्वरूप मीणा, शिवजीलाल रैगर, बाबूलाल सैनी सहित अतिथि, ग्रामीण एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की शपथ ली
दूनी. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान को लेकर दूनी के उच्च प्राथमिक नवीन संस्कार शिक्षा सदन विद्यालय में गुरुवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य युगलकिशोरी शर्मा के निर्देशन में संगोष्ठी आयोजित कर विद्यार्थियों-शिक्षकों ने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य पालन करने की शपथ ली। पूर्व पंचायत समिति सदस्य शर्मा ने पत्रिका आमजन का विश्वास है तो विद्यार्थी, कर्मचारी, व्यापारी व किसानों का हमराह है।
संगोष्ठी को प्रधानाध्यापक छत्रधर त्रिपाठी व पूर्व भाजपा महामंत्री पंकज गौखरू ने भी सम्बोधित किया। संगोष्ठी पश्चात अध्यापक प्रदीप वैष्णव ने विद्यार्थियों-शिक्षकों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर रानी स्वर्णकार, ममता खटीक, आरती वॉशरमेन, दीदार खान, यशवंत, विशाल पारीक, जितेन्द्र जांगीड़ व विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो