scriptटोंक में नही रूक रहा कोरोना का बढ़ता आंकड़ा, 31 नए पॉजिटिव के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1450 | The rising figure of Corona is not stopping in Tonk | Patrika News

टोंक में नही रूक रहा कोरोना का बढ़ता आंकड़ा, 31 नए पॉजिटिव के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1450

locationटोंकPublished: Sep 23, 2020 07:29:12 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोंक में नही रूक रहा कोरोना का बढ़ता आंकड़ा, 31 नए पॉजिटिव के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1450
 

टोंक में नही रूक रहा कोरोना का बढ़ता आंकड़ा, 31 नए पॉजिटिव के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1450

टोंक में नही रूक रहा कोरोना का बढ़ता आंकड़ा, 31 नए पॉजिटिव के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1450

टोंक. जिले में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को भी जिले में 31 पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में अब कुल पॉजिटिव की संख्या 1450 हो गई है। वहीं चिकित्सा विभाग आंकड़ों का दबाने का प्रयास कर रहा है। इससे संक्रमण बढऩे की आशंका बढ़ गई है। बकाया 733 नमूनों की जांच आनी बाकी है। वही चिकित्सा विभाग ने बुधवार को 398 नमूने और लिए हैं।
पांच जने हुए संक्रमित
आवां. कस्बे में बुधवार को पांच व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हरकत में आए प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए कोविड-19 नियमों की अवहेलना कर रहे है दुकानदारों के चालान काटे। तहसीलदार विनीता स्वामी ने मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों के चालान काट कर उन्हें कोविड-19 नियमों की पालना करने की हिदायत दी।
9 घंटे खुला बाजार
मालपुरा. उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार बुधवार से शहर के बाजार की दुकानों को 9 घंटे खोलने की छुट के बाद लोगों व दुकानदारों ने राहत महसूस की। मालपुरा शहर में कोरोना संक्रमण के पोजिटिव केस की संख्या में बढ़ोतरी के बाद उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने 15 सितम्बर की शाम को आदेश जारी कर 16 व 17 सितम्बर को बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए। इसके पश्चात बाजारों के खुलने का समय सुबह 10 से 2 बजे तक निर्धारित किया गया। शहर के व्यापारियो की मांग के बाद उपखण्ड अधिकारी ने बुधवार से सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की।
अध्यापक पॉजिटिव, 28 के नमूने लिए

लाम्बाहरिसिंह. कस्बे में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए 17 लोगों व बीओबी बैंक के 10कर्मचारियों समेत देवल गांव में एक जने का नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया। वहीं कस्बे में एक अध्यापक को अजमेर जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो