scriptएसडीओ ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, देरी से आने पर प्रधानाचार्य को दिया कारण बताओ नोटिस | The SDO gave a show cause notice to the Principal on arrival late | Patrika News

एसडीओ ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, देरी से आने पर प्रधानाचार्य को दिया कारण बताओ नोटिस

locationटोंकPublished: Oct 18, 2019 05:28:18 pm

Submitted by:

pawan sharma

Show cause notice: उपखण्ड अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में प्रधानाचार्य के देरी से आने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
 

एसडीओ ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, देरी से आने पर प्रधानाचार्य को दिया कारण बताओ नोटिस

एसडीओ ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, देरी से आने पर प्रधानाचार्य को दिया कारण बताओ नोटिस

उनियारा. उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने गुरुवार को क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोरू के किए गए आकस्मिक निरीक्षण में प्रधानाचार्य के देरी से आने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। एसडीओ सुबह 11 बजे विद्यालय पहुंचे। जहां प्रधानाचार्य अरुण कुमार जैन अनुपस्थित पाए गए।
read moreखातेदारी भूमि पर बजरी का अवैध स्टॉक करने पर 14 जनों के खिलाफ मामले दर्ज

इसी बीच एसडीओ ने छात्र-छात्राओं की गृहकार्य की कॉपियां चैक कर उनमें गलतियों को चिह्नित किया। उपखण्ड अधिकारी ने विद्यालय की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले। हालाकि वह निरीक्षण के दौरान ही कुछ देर बाद विद्यालय पहुंच गए। इसके बाद उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।
read more:मालपुरा में 68 सीसीटीवी कैमरों से शहर की हर गतिविधियों पर निगरानी

जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामकला व आशा सहयोगिनी सुनिता बैरवा के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किए। एसडीओ ने चोरू पंचायत मुख्यालय के शराब ठेके की जांच की। जहां मूल्य सूची नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होने ई मित्र की दूकान का भी निरीक्षण किया। दूकान नियमानुसार अटल सेवा केन्द्र में नहीं होकर बाजार में संचालित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान हेमन्त कुमार जांगिड़, पवनेश जोशी मौजूद थे।
read more:घर से बाहर निकलते ही महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास, लोगों ने पिछा किया तो बाइक छोड़ भागा आरोपी

28 बीएलओ को नोटिस
टोंक. जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.के.शर्मा ने वीसी के माध्यम से मतदाता सूची सत्यापन कार्य की प्रगति की संवीक्षा की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम ) आनन्दी लाल वैष्णव ने बताया कि संवीक्षा में जिले की प्रगति 8 2.79 होना पाईगई। सबसे कम मालपुरा की प्रगति 70.50 होना पाईगई।
इस पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि मालपुरा में नेट बंद होने के कारण कार्य अवरूद्ध हो रहा है। इस पर जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची का कार्य वीएफ.सी के माध्यम से करवाया जाए। वैष्णव ने बताया कि सबसे कम उपलब्धि अर्जित करने वाले 28 बीएलओ को नोटिस जारी किए हैं।
इसमें विधानसभा क्षेत्र मालपुरा के बीएलओ भाग संख्या 33,47,8 5,135, 158 , 16 , 157, 18 0, 8 6 , 154, 23, 70, 35, 101, 172, विधानसभा क्षेत्र टोंक के बीएलओ भाग संख्या 34, 38 , 90, विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के बीएलओं भाग सं. 120, 28 2, 199, 115, 259, 202, 122, 126 , 47 एवं 8 7 को नोटिस जारी किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो