कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 42 दिन बाद गुंजी बैण्ड-बाजों की आवाज, पुष्प वर्षा कर किया अभिवादन
रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन ने मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स का पुष्प वर्षा कर देशभक्तिगीतों की धुन पर बैण्ड बाजों के साथ सम्मान किया।

मालपुरा. रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन ने मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स का पुष्प वर्षा कर देशभक्तिगीतों की धुन पर बैण्ड बाजों के साथ सम्मान किया। रोटरी क्लब ग्रीन के पवन जैन संगम, विजेंद्र शर्मा, मधु पारीक,राकेश जैन, महेश गुप्ता, राकेश जैन, अरुण काबरा, वितल जैन, जय नारायण जाट सहित कई सदस्यों ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व स्टाफ ,उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा,तहसीलदार अनिल चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गोरधन लाल सोकरिया, थाना परिसर में थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह शेखावत सहित स्टाफ कर्मचारियों का, नगरपालिका में स्टाफ व सफाई कर्मचारियों का, व्यास सर्कल पर पत्रकारोंं सहित कोरोना वॉरियर्स के रूप में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों अधिकारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी स्थानों पर ड्रोन से पुष्प वर्षा कर एवं राष्ट्र गीत बैण्ड बाजो की धुनों पर तालियों की गडगड़़ाहट के साथ सम्मान किया।
पेंशनर्स संघ ने बांटी छतरियां
पीपलू(रा.क.). लॉकडाउन के फेज थ्री में तपती दोपहरी व बारिश के दौरान भी व्यवस्था बनाने में जुटे पुलिसकर्मियों को पेंशनर्स संघ ने छतरियों एवं मास्क का वितरण किया हैं। पेंशनर्स संघ के रामबाबू टेलर ने बताया कि पुलिसकर्मी दोनों चौराहों पर बारिश में भीगते तथा धूप में तपते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बचाव को लेकर छतरियां तथा मास्क भेंट किए गए हैं। इस मौके पर पूर्व कंपाउंडर रामबाबू टेलर, हरजीचंद बैरवा, गोविंद नारायण लक्षकार, भारत शर्मा, प्रेमचन्द, श्रीराज साहू, अशोक जैन आदि उपस्थित रहे।
कोराना वॉरियर्स को किया सम्मान
पीपलू(रा.क.). झिराना में बसस्टैण्ड पर श्री श्याम सखा परिवार झिराना व सागर कल्याण शिक्षा समिति झिराना द्वारा सीसी सडक़ पर चित्र के माध्यम सहित माला पहना साफा बंधाते हुए प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, मीडिया, शिक्षक, सफाईकर्मी, बैंककर्मी कोरोना योद्धा का सम्मान किया है। सडक़ पर घर में रहे सुरक्षित रहें, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, मास्क पहने का संदेश दिया है। इस दौरान पंडित बसंत दाधीच की ओर से मास्क बांटे गए।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज