scriptश्रीकल्याणजी के श्रद्धालुओं की ओर से छप्पन भोग की झांकी | The tableau of devotees from Sri Kalyanji's devotees | Patrika News

श्रीकल्याणजी के श्रद्धालुओं की ओर से छप्पन भोग की झांकी

locationटोंकPublished: Oct 30, 2018 11:33:05 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

श्रीकल्याणजी मन्दिर में सजी छप्पन भोग की झांकी के लिए दिनभर मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

Chapna Bhog

मालपुरा उपखण्ड के डिग्गी स्थित श्रीकल्याणजी मन्दिर में सजी छप्पन भोग की झांकी।


मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी गांव स्थित श्रीकल्याणजी मन्दिर में कार्तिक मास के प्रथम सोमवार को दिल्ली के देवकीनन्दन अग्रवाल सहित श्रद्धालुओं की ओर से छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। कल्याणजी मन्दिर में सजी छप्पन भोग की झांकी के लिए दिनभर मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पूजारी गिरीराज शर्मा द्वारा कल्याणजी की मनमोहक झांकी सजाई गई।

सत्संग आज
कस्बे के पुरानी तहसील स्थित चारभुजानाथ मन्दिर के पीछे आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन शाम 7 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण विजय ने बताया कि सत्संग में आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका डॉ. दृष्टि दीदी द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे।

समाज के विकास पर दिया जोर
राणोली-कठमाणा. श्री विश्वकर्मा मंदिर पीपलू में जांगिड़ विकास समिति की बैठक जगदीश जांगिड़ ढुंढिया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समाज के विकास पर जोर दिया गया।

पूर्व तहसील अध्यक्ष कैलाश चन्द जांगिड़ ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। तहसील महासभा महामंत्री कृष्ण कुमार जांगिड़ ने मन्दिर विकास करने पर जोर दिया। मिटिंग में कोषाध्यक्ष शंकर लाल, नोरत मल, भंवर लाल, सीताराम, भैरूलाल, महावीर, प्रहलाद, कृष्णगोपाल, रामप्रसाद जांगिड़ आदि समाज बन्धु उपस्थित थे।


टोंक. स्काउट गाइड देवली व जिला शिक्षा अधिकारी टोंक की ओर से सोमवार को स्काउट का पांच दिवसीय भ्रमण दल राजस्थान दर्शन रवाना हुआ। स्काउट सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि उक्त भ्रमण दल स्थानीय बीईईओ कार्यालय से रवाना हुआ,
जिसे तहसीलदार मानसिंह आमेरा, बीईईओ भागीरथ पारीक, स्काउट सीओ रामकृष्ण शर्मा व प्रधान नवल मंगल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण दल में दो दर्जन प्रतिभावान, राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता छात्र, स्काउट व खिलाड़ी शामिल है।
भ्रमण दल में प्रभारी खेमराज मीना, द्वारका प्रसाद, मुकेश प्रजापत साथ रहेंगे। वहीं उक्त दल भ्रमण के दौरान लोगों को अधिकाधिक मतदान के लिए जागरूक करते जाएगा। इस दौरान गाइड सहायक जिला कमिश्नर अनिता लाठी व राजीव शर्मा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो