scriptपीपलू में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, 35 प्रतिभाओं को किया सम्मानित | The tricolor was waved gracefully on Republic Day in Piplu | Patrika News

पीपलू में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, 35 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

locationटोंकPublished: Jan 27, 2020 05:38:21 pm

Submitted by:

pawan sharma

उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का विधायक प्रशांत बैरवा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर 35 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।
 

पीपलू में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, 35 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

पीपलू में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, 35 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

पीपलू (रा.क.)। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपखंड मजिस्ट्रेट डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर व अध्यक्षता कर रहे विधायक प्रशांत बैरवा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद मंच से सामूहिक परेड़ को सलामी दी।
इस दौरान परेड़ दल बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे। इस दौरान नन्हें मुन्हें बालकों द्वारा शारीरिक व्यायाम पीटी का भी प्रदर्शन किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर 35 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। वहीं विभिन्न विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू की छात्राओं ने झंडा गीत, सामूहिक व्यायाम स्वागत गीत, शारदा विद्या मंदिर की मनीषा एंड पार्टी ने ने जलवा तेरा जलवा, राउमावि पीपलू की अंकित एंड पार्टी ने मेरे प्यारे वतन, जीवन ज्योति उमावि में अनामिका एंड पार्टी ने ऐ वतन आबाद रहे, आरके एकेडमी की कविता एंड पार्टी ने चक दे इंडिया, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल की प्राजंल, वर्षा, चंचल एंड पार्टी ने अश्क न हो देशभक्ति पैरोड़ी पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
आदर्श विद्या मंदिर की भारती एंड पार्टी ने हिंदुस्तानी.., राउमावि पीपलू की पूजा एंड पार्टी ने हमें इश्क है सर जमीं से, विकास पब्लिक स्कूल की कोमल एंड पार्टी ने मेरी मिट्टी मुझ से, राबाउमावि की कौशल्या एंड पार्टी में तलवारों पर वार, केजीबीवी पीपलू की निकिता एंड पार्टी ने एक बार सलामी, राउमावि पीपलू की कविता एंड पार्टी ने सर पर हिमालय गीतों पर देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ललिता बड़ीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन सत्यनारायण स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस मौके तहसीलदार सचिन यादव, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, सरपंच कविता सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, थानाधिकारी रामअवतार चौधरी, निवाई नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष राजकुमार करणानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मांगीलाल अजमेरा आदि मौजूद रहे।
इन प्रतिभाओं को किया सम्मानित
पीपलू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर 35 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि उपखंड मजिस्ट्रेट डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर, अध्यक्षता कर रहे विधायक प्रशांत बैरवा, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सचिन यादव, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, सरपंच कविता सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामगोपाल मीणा ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में राजस्व व अन्य विभागीय कार्य समय पर संपादित करने पर पटवारी राजमल राव, सूरजमलनाथ, सुश्री मंजू जांगिड़, हेमंत गुर्जर, पंचायत आम चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर रामावि मालीपुरा के वरि. अध्यापक लालचंद साहू, राउमावि बगड़ी से अध्यापक मनोज शर्मा, राउमावि रानोली के व्याख्याता अर्जुन गुर्जर, तहसील कार्यालय से रामप्रसाद बलाई, राउमावि कठमाणा के रमेशचंद वर्मा, पीपलू थाने से कांस्टेबल राजेश, कालू, खुशीराम, पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय से किशनलाल, कमल को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं जलदाय विभाग के फिटर हनुमान कुशवाह, चिकित्सा विभाग से दंत चिकित्सा अधिकारी अंशुल शर्मा, फार्मासिस्ट शिवरतन विजय, जेवीवीएनएल तकनीकी सहायक जवानसिंह मीणा, पत्रकार रामकल्याण माली, सिंचाई विभाग कनिष्ठ अभियंता मुकेशकुमार गुर्जर, राउमावि पीपलू के हिंदी व्याख्याता कजोड़मल बैरवा, भूगोल व्याख्याता गोपालकृष्ण शर्मा, व्याख्याता चित्रकला दिनेशकुमार चावला, व्याख्याता जीव विज्ञान वर्षा महावर को सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने राउमावि पीपलू की छात्रा अनुराधा सैनी, राज्य स्तरीय डिस्कस थ्रो में जिले का प्रतिनिधित्व करने पर छात्र आजाद आचार्य, नामांकन वृद्धि में सहयोग करने पर राउप्रावि जयकिशनपुरा के अध्यापक राकेश नामा, विद्यालय विकास में सहयोग एवं उच्च परीक्षा परिणाम के लिए राउप्रावि जयकिशनपुरा के अध्यापक दिनकर विजयवर्गीय, झिराना गौशाला के लिए भूमि दान करने पर भामाशाह जगदीश चौपड़ा, मनवरअली पठान, पीपलू गौशाला में बोरिंग करवाने पर श्रवणकुमार जैन, गौशाला में हर कार्य में सहयोग पर गोपाल गर्ग, विशाल स्तर पर वृक्षारोपण करने पर सत्यनारायण वैष्णव, आंगनबाड़ी कार्मिक ममता शर्माडारडातुर्की, पीईईओ नंदकिशोर शर्मा को सम्मानित किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो