यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति हमेशा पंचायतों को मजबूत करने की रही है। इस अवसर जनप्रतिनिधि व कर्मचारी-अधिकारी मौजूद थे। निवाई. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशों पर रविवार को ग्राम पंचायत दत्तवास में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजित विशेष ग्राम सभा में मुख्य अतिथि विकास अधिकारी डॉ.सरोज बैरवा ने कहा कि आजादी के अमृतोत्सव के तहत राज्य सरकार पंचायतों को मजबूती प्रदान तथा ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु कल्याणकारी योजनाएं संचालित है।
ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में सरपंच सुवालाल कोली, उप सरपंच गुमानङ्क्षसह, सीआर हंसराज मीणा, डॉ.सचिन करोल, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।(ए.सं.) देवली. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पनवाड़ पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पेयजल मामले पर हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत है कि घर घर नल के लिए राशि जमा के बावजूद कनेक्शन नही दिए गए। कुछ लोगों ने अवैध नल कनेक्शन कर जलापूर्ति रोक दी। जिससे महिलाओं को एक किमी दूर तक जाकर पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम सभा में सभी घरों में नल कनेक्शन करने या फिर अवैध नल हटाने तक जलापूर्ति बंद रखने की मांग की।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन की योजना है। इसके तहत सभी जगह पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति की कार्रवाई हो रही है। पनवाड़ ग्राम पंचायत में नल को लेकर प्रत्येक कनेक्शन की राशि एक वर्ष पूर्व ली जा चुकी है, लेकिन अभी तक सबको कनेक्शन नहीं दिए गए है। लोगों ने अवैध कनेक्शन लगाकर जलापूर्ति बाधित कर दी। जिससे सभी जगह जलापूर्ति नही हो रही है।
परेशान ग्रामीणों ने रविवार को आयोजित ग्राम सभा मे सरपंच पूरण मल वर्मा को शिकायत दी। जलापूर्ति को लेकर हंगामा भी किया। ग्रामीणों का कहना है कि सभी घरों में मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन दिए जाए तथा जो अवैध कनेक्शन किए गए उनको हटाया जाए। जब तक अवैध नल बंद नहीं हो तब तक जलापूर्ति बंद रखी जाए।
प्रचार-प्रसार के अभाव में ग्रामीणों की संख्या नगण्य रही। बाद में विकास अधिकारी ब्रजलाल मीणा ने ग्राम सभा का निरक्षण किया। इस दौरान घासीलाल बैरवा, अमीन खान, शाहरूख खान, पीरूलाल धाकड ने गर्मी में पानी की किल्लत की समस्याओं के बारें में अवगत करवाया।