बाद में उनियारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त कार सवार लोगों को पकड़ लिया। मामला टोंक शहर का निकले पर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। टोंक से कोतवाली थाना पुलिस उनियारा पहुंची और पीडि़त समेत कार सवार लोगों को टोंक ले आई, लेकिन यहां पूछताछ करने पर पता चला कि मामला रुपए की लेनदेन का है।
वहीं पीडि़त ने कोई रिपोर्ट भी नहीं दी। हालांकि पूरे मामले में दिनभर उनियारा और कोतवाली थाना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीमंगज के ग्रामीणों ने उनियारा थाना पुलिस को सूचना दी कि कार में सवार कुछ लोग एक जने के साथ मारपीट कर रहे हैं।
उनकी कार भीमगंज गांव में कीचड़ में रुक गई तो पीडि़त चिल्लाने लगा और लोग जमा हो गए। ऐसे में पुलिस पहुंची और आरोपी को थाने ले आई। जहां उसका मेडिकल कराया गया। इसमें पहले तो पता लगा कि बहीर निवासी व आरएएसी के एक कांस्टेबल का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामने से कार सवार जने अपहरण कर ले गए।
उनियारा में उनके बीच झगड़ा हुआ। भीमगंज गांव में कार सवार लोगों ने बहीर निवासी कांस्टेबल से मारपीट कर दी। उसके चिल्लाने और कार कीचड़ में फंसने पर लोग जमा हो गए। उनियारा पुलिस ने पीडि़त समेत मारपीट करने वालों को कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया।
मामले में कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि पीडि़त ने कोई रिपोर्ट नहीं दी। उनके बीच रुपए का लेनदेन था। ऐसे में वह कार में गया था। उसने मारपीट की रिपोर्ट भी नहीं दी। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन इस चक्कर में पुलिस को काफी मशक्कत उठानी पड़ी।