अन्य जगह पर रखा था कीमती सामान
रामस्वरूप गुर्जर ने बताया कि उसके घर की खिडक़ी तोडकऱ चोर मकान के अंदर घुसे और कमरे में रखे बक्से में ताला तोड दिया। बक्से के अंदर रखें महिलाओं की कीमती पोशाक चोरी कर ले गए। गनीमत यह रही की जेवरात एवं नगद राशि दूसरी जगह होने से वह बच गई। रतन लाल गुर्जर के मकान की खिडक़ी तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन चोरी होने से बच गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात का मौका जायजा लिया।
टोपीदार बंदूक ले जाते गिरफ्तार निवाई. गश्त के दौरान मंगलवार दोपहर बरोनी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने हतोना गांव के जंगल से टोपीदार बंदूक ले जाते एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि वह मंगलवार को गांव हतोना की ओर पुलिस जाप्ते के साथ गश्त कर रहे थे। हतोना के जंगलों में उन्हें एक व्यक्ति दिखाई दिया।
उससे पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने उससे एक टोपीदार बंदूक जब्त कर ली। उन्होंने बताया कि आरोपी चौथमल पुत्र घासी लाल मोगिया निवासी हतोना जंगल में शिकार के फिराक में था। आरोपी से एक टोपीदार बंदूक जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर आए। उन्होंने बताया कि टोपीदार बंदूक मिलने पर उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।