महगें सामान नही रखे होने से बडी घटना से बच गए। घटना का तब पता चला जब पिडित घर पहुंचा जब सामान बिखरा मिला। पिडित विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि चोरो ने खेत पर बने मकान के मुख्य द्वार का ताला तौड अन्दर घुस रखे पच्चीस लीटर डीजल से भरा केन,पच्चीस किलो गूड,पचास किलों गेंहू, व पांच किलो शक्कर चुरा ले गए।
साथ ही बताया कि सीर पर लिए सटाकर खेमराज शर्मा खेत पर बने कुंए में सिलेण्डर तैरता मिला वही इंजन की नाली काट डीजल चुरा ले गए। इसको लेकर पिडित ने थाने पहुंच चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
लूट की बनाई झूठी कहानी, पुलिस ने किया खुलासा
टोंक. पुरानी टोंक निवासी एक युवक से हुई लूट का मामला झूठा निकला। पुलिस ने इसका खुलासा कुछ घंटे में ही कर दिया। पुरानी टोंक थाना प्रभारी संग्राम ङ्क्षसह ने बताया कि खिडक़ी दरवाजा निवासी निजामुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन ने मामला दर्ज कराया था कि वह कालीपलटन में किसी को रुपए देने जा रहा था।
टोंक. पुरानी टोंक निवासी एक युवक से हुई लूट का मामला झूठा निकला। पुलिस ने इसका खुलासा कुछ घंटे में ही कर दिया। पुरानी टोंक थाना प्रभारी संग्राम ङ्क्षसह ने बताया कि खिडक़ी दरवाजा निवासी निजामुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन ने मामला दर्ज कराया था कि वह कालीपलटन में किसी को रुपए देने जा रहा था।
इस दौरान जोशियों के मोहल्ले में उसके साथ शनिवार रात कुछ युवकों ने लूट कर ली। आरोपी चाकू की नोंक पर उसकी जेब में रखे एक लाख 5 हजार रुपए ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसमें सामने आया कि उसके साथ किसी ने लूट नहीं की, बल्कि उसे एक जने को उधार के रुपए देने थे। उसके पास रुपए नहीं थे। ऐसे में उसने उधार देने वाले बचने के लिए लूट का कहानी बनाई और पुरानी टोंक थाने में मामला दर्ज कराया।