चुराया कुछ नहीं, रिकॉर्ड को बिखेर गए चोर
टोंकPublished: Sep 22, 2022 10:34:02 am
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं परिसर में ही संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय में चोरों ने गेटों को मोडकऱ चोरी का प्रयास किया।


चुराया कुछ नहीं, रिकॉर्ड को बिखेर गए चोर
पीपलू. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं परिसर में ही संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय में चोरों ने गेटों को मोडकऱ चोरी का प्रयास किया। इसका पता विद्यालय स्टाफ के सुबह विद्यालय पहुंचने पर चला। जिस पर पीपलू पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पीपलू थाने के एएसआई जगमोहन ङ्क्षसह मय जाप्ते के पहुंचे। हालांकि चोरों द्वारा कागजों, रिकॉर्ड को तीतर-बीतर करने के अलाव कोई सामान नहीं चुराया गया हैं।