scriptतीन गांवों में चोरी की वारदात, गैस सिलेण्डर व अन्य सामानों पर किया हाथ साफ | Theft incidents in three villages | Patrika News

तीन गांवों में चोरी की वारदात, गैस सिलेण्डर व अन्य सामानों पर किया हाथ साफ

locationटोंकPublished: Dec 12, 2019 08:26:19 am

Submitted by:

pawan sharma

Theft incident: चोरों ने तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर गैस सिलेण्डर सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया है।

तीन गांवों में चोरी की वारदात, गैस सिलेण्डर व अन्य सामानों पर किया हाथ साफ

तीन गांवों में चोरी की वारदात, गैस सिलेण्डर व अन्य सामानों पर किया हाथ साफ

राजमहल. क्षेत्र में चोरों ने तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर गैस सिलेण्डर सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया है। दूनी थाना क्षेत्र के ककोडिय़ा निवासी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि चोरों ने उसकी देवली सडक़ मार्ग स्थित दुकान का ताला तोडकऱ गैस सिलेण्डर व प्रेशर जैक चुराकर ले गए।
read more: Crime / चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह गिरफ्तार

इसी प्रकार देवली थाना क्षेत्र के रूपारेल गांव में नन्द लाल मीणा के मकान से गैस सिलेण्डर चुराकर ले गए। माताजी रावता गांव में दर्रा माताजी मंदिर परिसर में लगी राजेश नाथ की किराणा दुकान का शट्टर तोड़ कर बीड़ी, पान-मसाला सहित अन्य कई परचूनी सामान चुरा कर ले गए। इधर, बीसलपुर चौकी प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि ककोडिय़ा गांव की वारदात की जानकारी नहीं है। वहीं माताजी रावता में दुकान का निरीक्षण कर चोरों की तलाश की जा रही है।
read more: बजरी माफिया ने एसआईटी को दी चुनौती, धड़ल्ले से शुरू हुआ बजरी खनन, खोदी गई खाइयां वापस भरी
भगोडा समेत अन्य गिरफ्तार
टोंक. पुलिस ने टॉप टेन आरोपी व भगोड़ा समेत वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि पुलिस ने टॉप टेन आरोपी चंदलाईनिवासी शिवराज पुत्र रामदयाल जाट, भगोड़े हिंडोली थाना लाम्बाहरिसिंह निवासी हंसराज पुत्र जोधाराम गुर्जर, वारंटी उनियारा निवासी हनुमान मीणा, टोंक निवासी बुद्धिप्रकाश रैगर, रतनलाल रैगर, निजामुद्दीन, नईम बाबा तथा कजोड़ बैरवा को गिरफ्तार किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो