scriptचोरी के आदतन शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर कार बरामद की | Theft of vicious habitually accused arrested | Patrika News

चोरी के आदतन शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर कार बरामद की

locationटोंकPublished: Apr 25, 2019 03:14:17 pm

Submitted by:

Vijay

जिस कार सहित उन्हें गिरफ्तार किया था वो कार उसने श्याम नगर जयपुर से चोरी करना बताया है
 

theft-of-vicious-habitually-accused-arrested

चोरी के आदतन शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर कार बरामद की

टोंक. सदर थाना पुलिस ने चोरी के आदतन शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कार बरामद की है। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है।
ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह व उपाधीक्षक रामकल्याण मीणा के निर्देशानुसार सदर थाना प्रभारी नेमीचंद के निर्देशन में गश्त की जा रही थी।

इस दौरान पुलिस ने डारडातुर्की निवासी अशफाक पुत्र कमरूद्दीन तथा टोंक के देशवाली मोहल्ला निवासी मोजम उर्फ लाला पुत्र मोहम्मद इकराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की। इसमें सामने आया कि शांतिभंग के आरोप में ंिगरफ्तार अशफाक के खिलाफ चोरी, नकबजनी के 11 मामले पुरानी टोंक, कोतवाली टोंक, टोडारायसिंह, फागी, जयपुर, प्रताप नगर जयपुर व हनुमान नगर भीलवाड़ में दर्ज हैं।
ऐसे में पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसमें सामने आया कि जिस कार से उन्हें गिरफ्तार किया था वो कार उसने श्याम नगर जयपुर से चोरी किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।
6 हजार रुपए समेत सामान पार
टोंक. शहर के सआदत तथा जनाना अस्पताल से चोरियां रुक नहीं रही है। आए दिन मोबाइल फोन, बैग, बाइक समेत अन्य सामान चोरी हो रहा है। सआदत अस्पताल के सामान्य वार्डसे सोमवार को भी मरीज के परिजन का बैग चोरी हो गया। इसके बाद पीडि़त ने कोतवाली थाने में रिपोर्टदी।
ये बैग मेहंदवास थाना क्षेत्र के मुख्तियार मियां का था। इसमें 6 हजार रुपए, टै्रक्टर की आरसी, आधार कार्ड समेत अन्य थे। मुख्तियार ने बताया कि उनके बड़े भाई नन्हें खां की तबीयत खराब थी।
ऐसे में उन्हें सआदत अस्पताल में भर्तीकराया था। उसने पैसे व सामान से भरे बैग को बैड पर रखा और भाईसे बात कर रहा था। इस दौरान कोईउस बैग को पार कर ले गया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं एक ट्रैलर जब्त, तीन को जेल
निवाई. बरौनी पुलिस ने बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली एवं 1 ट्रेलर को जब्त कर तीन चालकों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने पर जेल भेजने के आदेश पारित हुए हैं।
थाना प्रभारी राम कृष्ण ने बताया कि बजरी से भरकर ट्रेलर ले जा रहे चालक राजेश मीणा पुत्र प्रहलाद मीणा निवासी बंबोर टोंक को गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अशरफ पुत्र असर अली निवासी बहिर टोंक एवं आसिफ पुत्र साबिर अली निवासी शकूरपुरा थाना सदर टोंक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर तीनों को जेल भेजने का आदेश पारित हुए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी बजरी से भरे वाहनों को छोडकऱ फरार हो गए थे, जिनकी तलाश जारी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो