scriptThere is a gathering of cattle on the national highway | गांव की गलियों से राष्ट्रीय राजमार्ग तक मवेशियों का लग रहा जमावड़ा | Patrika News

गांव की गलियों से राष्ट्रीय राजमार्ग तक मवेशियों का लग रहा जमावड़ा

locationटोंकPublished: Nov 09, 2023 07:25:19 am

Submitted by:

pawan sharma

आवारा एवं दूध देना बंद करने पर लालची पशुपालक की ओर से छोड़े मवेशी भूख-प्यास से बेहाल हो झुंड में गांव-कस्बे व शहरों के चौराहे, गलियों में घूमते व राज्य राजमार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर एवं चौराहों पर बैठे दिखाई देते है। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

गांव की गलियों से राष्ट्रीय राजमार्ग तक मवेशियों का लग रहा जमावड़ा
गांव की गलियों से राष्ट्रीय राजमार्ग तक मवेशियों का लग रहा जमावड़ा
सरकार में अलग से गठित गोपालन मंत्रालय के विभाग में वार्षिक बजट आवंटन के बावजूद शहर, कस्बा, गांव कि गली, सडक़, चौराहा सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है। हालात यह है इन मवेशियों की चहलकदमी एवं झगड़ों से आए दिन दुपहियां, चौपहियां एवं पैदल राहगीर दुर्घटनाएं हो रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.