scriptखनन पर नहीं लगा रहा अंकुश, सिमटते जा रहे है पहाड़ | There is no curb on mining, mountains are shrinking | Patrika News

खनन पर नहीं लगा रहा अंकुश, सिमटते जा रहे है पहाड़

locationटोंकPublished: Sep 27, 2020 04:09:20 pm

Submitted by:

pawan sharma

खनन पर नहीं लगा रहा अंकुश, सिमटते जा रहे है पहाड़
 

खनन पर नहीं लगा रहा अंकुश, सिमटते जा रहे है पहाड़

खनन पर नहीं लगा रहा अंकुश, सिमटते जा रहे है पहाड़

नगरफोर्ट . क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते क्षेत्र के पहाड़ों पर अवैध रूप से पत्थर खनन किया जा रहा है। इससे क्षेत्र की पहाडिय़ा सिमटती जा रही है। जबकि इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारीयों को भी है, लेकिन इस पर अंकुश लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं।
पहाड़ी क्षेत्र में लगेें पेड़-पौधे सुरक्षा के अभाव में नष्ट हो गए है। खननकर्ताओं ने भोजपुरा , बिलासपुर ,हरिपुरा के पहाड़ों पर 500 फ ीट गहरे गढ्डे कर दिए हैं। उन्होंने पहाड़ों को काटकर रास्ता तक बना दिया है। साथ ही वन विभाग अवैध खनन को रोकने के लिए पहाड़ी क्षेत्र में खाई खुदवाने का दावा करता आ रहा है। पहाड़ी क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा खाइयां खुदवाने के बाद भी अवैध खनन जारी है।
बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 पिकअप जब्त, 5 गिरफ्तार

निवाई. बजरी माफि या के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात दत्तवास थानाधिकारी प्रक्रिता चौधरी ने बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली व 2 पिकअप जब्त की है ,जिससे बजरी माफि या हडक़ंप मच गया है। दत्तवास थानाधिकारी प्रक्रिता चौधरी ने बताया कि एसआईटी के साथ मिलकर गश्त के दौरान बड़ागांव से गांव मेदार जाने रोड पर अवैध बजरी भरकर आ रहे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए।
पुलिस को देखकर सभी ट्रैक्टर चालक भाग छूटें, जिनका पुलिस ने पीछाकर तीन ट्रैक्टर चालकों को दबोच लिया। पुलिस सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने ले आई है। इसके बाद गश्त के दौरान जगसरा मोड़ से अवैध बजरी भरकर जा रहे दो पिकअप को रूकवाया तो चालकों ने संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने पर पिकअप का तिरपाल हटाकर देखा तो बजरी भरी हुई थी।
पुलिस ने दोनों पिकअप को जब्त किया और चालकों गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी प्रक्रिता ने बताया कि अवैध बजरी के मामले में ट्रैक्टर राजेश पुत्र हरचंदा गुर्जर निवासी कराडी बौंली, रामकिशन पुत्र हीरालाल गुर्जर निवासी कराडी बौंली, शंकर पुत्र मूलचंद गुर्जर निवासी कराडी तथा पिकअप चालक बलराम पुत्र भरतलाल मीणा निवासी सिसोला बौंली, राकेश पुत्र रामनिवास मीणा निवासी सिसोला बौंली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर व पिकअप चालकों के विरुद्ध अवैध बजरी खनन व परिवहन करने का मामला दर्ज कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो