सहायक खनिज अभियंता ने बताया कि उनके द्वारा इस विषय में निदेशालय को जरिये अतिरिक्त निदेशक (खान) को अवगत कराकर त्वरित निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है। एडीएम ने विवादित खसरा नम्बर के सीमाज्ञान के लिए उपखण्ड अधिकारी देवली के निर्देशन में राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल सीमाज्ञान की कार्यवाही करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी देवली व सहायक खनिज अभियंता को दिए।
एडीएम शर्मा ने जिले के विभिन्न थानों में एसआईटी द्वारा जब्त की गई अवैध बजरी की नीलामी की कार्यवाही किए जाने के लिए सहायक खनिज अभियंता एवं जिला परिवहन अधिकारी को बजरी परिवहन करने वाले वाहनों पर ओवरलोड होने की स्थिति में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कहा कि प्रतिदिन की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एडीएम ने सहायक खनिज अभियंता, जिला परिवहन अधिकारी व पुलिस विभाग को बजरी के ओवरलोड वाहनों पर संयुक्त टीम का गठन कर कार्यवाही करने पर जोर दिया।
अवैध बजरी खनन पर हुई कार्यवाही जिला कलक्टर टोंक के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध बजरी खनन परिवहन की प्रभावी रोकथाम की कार्यवाही की जा रही है। सहायक खनिज अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि विगत दो दिन में ग्राम चूली, बरवास, हमीरपुर, झिराना, नाथडी, पीपलू, सोहेला, एनएच12, मोटुका, निवाई, आदि आस-पास के क्षैत्र में चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान दो हाईवा डंफर खनिज क्रेशर ग्रिट के निवाई की तरफ से आते हुए मिले, जिनकी जांच की गई जो कि अवैध खनिज परिवहन किया जाना पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाकर विभागीय चैक पोस्ट मोटूका पर सुपूर्दगी में दिये गये।