मासूमों को डराती हैं स्कूल की ये जर्जर दीवारें, खुला कुआं भी बना है हादसे का सबब
टोंकPublished: Nov 20, 2022 08:35:39 pm
देवीखेड़ा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव में शिक्षा विभाग व प्रशासन की अनदेखी के कारण अध्यापकों को क्षतिग्रस्त भवन में अध्ययन कार्य करवाना पड़ रहा है।


मासूमों को डराती हैं स्कूल की ये जर्जर दीवारें, खुला कुआं भी बना है हादसे का सबब
राजमहल. देवीखेड़ा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव में शिक्षा विभाग व प्रशासन की अनदेखी के कारण अध्यापकों को क्षतिग्रस्त भवन में अध्ययन कार्य करवाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में तीन कमरे बने हुए हैं। जिसमें जगह-जगह दरारे आ चुकी हैं, जो कभी भी धराशायी होकर बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है।