scriptएटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगी करने के तीन अन्र्तराज्यीय आरोपी पकड़े | Three accused arrested for cheating | Patrika News

एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगी करने के तीन अन्र्तराज्यीय आरोपी पकड़े

locationटोंकPublished: May 22, 2019 01:17:47 pm

Submitted by:

pawan sharma

आरोपी वारदात करने के लिए लग्जरी गाड़ी के साथ हवाई यात्रा भी किया करते थे।
 

three-accused-arrested-for-cheating

एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगी करने के तीन अन्र्तराज्यीय आरोपी पकड़े

टोंक.पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर ऑनलाइन ठगी करने की अन्र्तराज्यीय टीम के तीन आरोपियों को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि आरोपी वारदात करने के लिए लग्जरी गाड़ी के साथ हवाई यात्रा भी किया करते थे।

सुखदेव सिंह पुत्र श्री भूूवानाराम रैगर निवासी सांवतगढ़ थाना देवली ने देवली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवली में है। उक्त खाते का एटीएम कार्ड ले रखा है।
उसने 17 फरवरी को एटीएम कार्ड से भारतीय स्टेट बैंक के नीचे स्थित एटीएम मशीन से 1000 रुपए निकलवाये थे, जिसका मैसेज मोबाइल पर आया था। इसके बाद किसी प्रकार का लेन देन नहीं किया।
उसी दिन रात्रि11.43 बजे मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें 10000 रुपए पटेल कॉम्पलैक्स मन्दसौर में शॉपिंग में ट्रान्जेक्शन हुए। इसकी जानकारी 18 फरवरी को मोबाइल देखने पर हुई।

बैंक में पासबुक में एन्ट्री करवाई तो खाते से 8 9000 रुपए ट्रान्सफ र का पता चला। इस पर मामला दर्ज कराया गया। साइबर टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए एटीएम क्लोन कर ऑनलाइन ठगी के आरोपी संदीप कुमार नायक पुत्र शेरसिंह नायक निवासी ग्राम सैनीपुरा थाना सदर तहसील हांंसी जिला हिसार हरियाणा, संदीप उर्फ जल्ला सांसी पुत्र गुरुदेव व सोनू पुत्र ओमप्रकाश सांसी निवासी गणेश कॉलोनी पुलिस थाना सिटी हांसी जिला हिसार को दस्तयाब कर थाना सदर टोंक पर लाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने एटीएम क्लोन करना स्वीकार किया। उक्त अभियुक्तों के कब्जे से कई फ र्जी एटीएम कार्ड व लग्जरी कार जब्तकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

तरीका वारदात:- आरोपी शातिर तरीके से एटीएम में जाकर अन्य व्यक्ति द्वारा राशि निकालते समय मोबाइल से एटीएम का विडियो बनाकर एटीएम नम्बर व पासवर्ड चुरा लेते थे, जिससे दूसरा एटीएम कार्ड तैयार कर अन्य राज्यों में जाकर पैसा निकालते थे।
जब एटीएम की लिमिट पूरी हो जाती है तो अन्य खातों मेंं राशि का ट्रॉसफ र कर एटीएम सेे राशि निकाल लेते थे। आरोपी विभिन्न राज्यों में एटीएम क्लोन करने की वारदातों को अंजाम देने के लिए मंहगी लक्जरी गाड़ी व हवाई यात्रा का उपयोग करते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो