scriptvideo: तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज | Three-day kabaddi competition | Patrika News

video: तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज

locationटोंकPublished: Oct 08, 2017 08:17:34 am

Submitted by:

pawan sharma

जिले में कई स्थानों पर पण्डित दीनदयाल कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

 समारोह को सम्बोधित

टोंक में आयोजित प्रतियोगिता के समारोह को सम्बोधित करते अतिथि।

टोंक.

जिले में कई स्थानों पर पण्डित दीनदयाल कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। शहर में पण्डित दीनदयाल कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार से टेगोर बाल निकेतन स्कूल में शुरू हुई। भाजपा शहर मण्डल मिडिया प्रभारी शैलेष शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर विधायक अजीत मेहता, शहर मण्डल अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। जिला महामंत्री महावीर शर्मा, दीपक संगत, भाजमूयो जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, सतीश चन्देल, रमेश गढ़वाल, प्यारेलाल आदि मौजूद थे।
कबड्डी प्रतियोगिता हुई

मोर (टोडारायसिंह.) ञ्च पत्रिका. पण्डित दीनदयाल कबड्डी प्रतियोगिता अन्तर्गत मोर पंचायत बूथ पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक कन्हैया लाल चौधरी, मोर मण्डल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, मण्डल महामंत्री ओमप्रकाश वैष्णव, भाजयुमो मण्डल मोर अध्यक्ष राजेश मीणा, राजनाऱायण पारीक, बूथ अध्यक्ष कल्याण सिंह, बदरी लाल सैन ने विचार व्यक्त किए।

खेल को खेल की भावना से खेलें
अलीगढ़ . कस्बे में भाजपा देहात मण्डल की ओर से शनिवार दोपहर दो बजे पंचायत समिति परिसर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत पंचायत समिति प्रधान ममता जाट व भाजपा जिला महामंत्री नरेश बसंल ने फीता काटकर की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री नरेश बसंल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। प्रधान ममता जाट ने कहा कि भाजपा पूरे जिले में बूथ स्तर तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बूथ क्षेत्र की आठ टीमों ने भाग लिया। इसमें प्रथम मैच अलीगढ़ बनाम बराना के बीच हुआ।
इस दौरान भाजपा देहात मण्डल अलीगढ़ अध्यक्ष रामकिशन सैनी, भाजपा देहात मण्डल महामंत्री व कबड्डी प्रतियोगिता प्रभारी पवन पारीक, भाजपा देवली-उनियारा मीडिया प्रभारी धनपाल गुर्जर, किसान मोर्चा के महावीर धाकड़, कमल जैन, राजेश गौतम, रमेश चंद शर्मा, बूथ अध्यक्ष अशोक सैनी, भाजयुमो अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष नेमीचन्द योगी मौजूद थे।
पीपलू . भाजपा मण्डल पीपलू में बूथ स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड््डी प्रतियोगिता की शुरुआत झिराना से हुई। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत विधायक हीरालाल रैगर, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, महामंत्री महावीर शमा, दीपक संगत, मंत्री रमेश गढवाल, भाजपा पीपलू मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजावत, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चौथमल चोपड़ा एवं मंत्री राजेन्द्र सराधना आदि अतिथियों ने की। इस दौरान भाजयुमो मण्डल पीपलू अध्यक्ष मुकेश सिंह को बनाए जाने पर उनका भी स्वागत किया गया।
बंथली. देवली उपप्रधान रमेश भारद्वाज ने कहा कि खेल जीवन का अहम अंग है। उपप्रधान भारद्वाज शनिवार को रा. उ. मा. विद्यालय चंदवाड़ परिसर में कबड्ड़ी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को सम्बोधित कर कही। जीएसएस अध्यक्ष मुरारीलाल शर्मा ने भी विचार रखे। समारोह को भाजपा देहात उपाध्यक्ष महावीर सैन, वरिष्ठ अध्यापक राकेश तिवाड़ी ने भी सम्बोधित किया। चंदवाड़ व ठीकरिया टीम में कोच रामकिशन तिवाड़ी के निर्देशन में हुए मुकाबले में ठीकरिया टीम विजयी रही।

बालिका वर्ग में ब्लिस बना चैम्पियन
टोडारायसिंह. बी. एल. इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल में शनिवार को 11,14,17 व 19 आयु वर्ग में छात्र-छात्राओं की वेस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। समापन पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सन्त कुमार जैन एवं अध्यक्षता विधायक एवं विद्यालय के चेयरमैन कन्हैयालाल चौधरी रहे।
प्रधानाचार्य अमित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में अदिति पाण्डेे सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर भोपाल, अकुल सिंह चौहान सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर भोपाल, पवित्रा शर्मा भोपाल गल्र्स स्कूल भोपाल, पार्थ जोशी गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़, ममता चौधरी बी.एल. इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल टोडा, नवदीप सिंह बरार, गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर, मनीषा चौधरी बी. एल. इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल टोडा व मानव प्रजापति महावीर पब्लिक स्कूल जयपुर को बेस्ट जूडो के लिए ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
खालसा एकेडमी श्रीगंगानगर, श्रीगुरुहरिकिशन पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर, बी.एल.इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल टोडारायसिंह, मि_ी गोविन्दराम पब्लिक स्कूल भोपाल, गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल हनुमानढ़ व गुरु रामराय पब्लिक स्कूल करनपुर ने चैम्पियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। ओवर ऑल चैम्पियन ट्रॉफी बालक वर्ग में गुरुहरिकिशन पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर व बालिका वर्ग में बी.एल. इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल (ब्लिस) ने जीती।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो