scriptनिवाई में तीन दिवसीय शिखर कलशारोहण ध्वजारोहण के साथ शुरू | Three-day summit of Niwai begins with flag hoisting | Patrika News

निवाई में तीन दिवसीय शिखर कलशारोहण ध्वजारोहण के साथ शुरू

locationटोंकPublished: Jun 29, 2018 12:09:45 pm

Submitted by:

Kamal Bairwa

निवाई. श्रीदिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय शिखर कलशारोहण कार्यक्रम मुनि विश्रांत सागर के सान्निध्य में गुरुवार को सुबह ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ।

कलशारोहण

निवाई में कलशारोहण कार्यक्रम का ध्वजारोहण के साथ शुरुआत करते जैन श्रद्धालु।

निवाई. श्रीदिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय शिखर कलशारोहण कार्यक्रम मुनि विश्रांत सागर के सान्निध्य में गुरुवार को सुबह ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। पं. सुरेश शास्त्री के मंत्रोचार द्वारा जैन समाज के श्रद्धालुओं के बीच ध्वजारोहण की क्रिया प्रारम्भ की गई, जिसमें देव शास्त्र गुरु पूजा अर्चना, ध्वजारोहण पूजा के साथ महावीर प्रसाद जैन, तेजमल जैन, पवन कुमार जैन बड़ागांव परिवार को ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इसके बाद श्रद्धालुओं ने मूलनायक भगवान चन्द्र प्रभु, भगवान आदिनाथ, भगवान पारसनाथ सहित चौबीस भगवान की पूजा-अर्चना कर आचार्य विराग सागर, मुनि विश्रांत सागर की भी पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने विश्व में शांति कामना के लिए भगवान शांतिनाथ की शांतिधारा एवं अभिषेक किए। पूजा अर्चना से पूर्व आचार्य विराग सागर के चित्र के समक्ष विमल जौला, सुनील भाणजा, विजय टोंग्या, त्रिलोक रजवास एवं अशोक बिलाला ने दीप प्रज्वलित किया। जौंला ने बताया कि तीन दिवसीय शिखर कलशारोहण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह शिखर शुद्धि के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी।
हवन कुण्डों में आहुतियां दिलवाई
नटवाड़ा. बड़े के तालाब के पास निर्माणाधीन चामुण्डा माताजी मन्दिर परिसर में महन्त दिनेश दास नागा के सान्निध्य में चल रहे सात दिवसीय 21 कुण्डात्मक रूद्रचण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति गुरुवार को सन्तों की विदाई के साथ हुई। पूर्णाहुति पर भ्ंाडारे का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति महोत्सव में यज्ञाचार्य पं. जगदीश प्रसाद ने वेद स्तुति, नित्यार्चन, मण्डप पूजन के साथ यजमानों से हवन कुण्डो में आहुतियां दिलवाई।
हवन के बाद शाम को यज्ञ स्थल परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया एवं 1001 दीपकों के साथ आरती कर भण्डारे में पंगत प्रसादी के रूप मेंं महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर संत गिर्राज दास, शिवराज सिंह सोलंकी, चतुर्भुज बोकण, रामकरण जाट, प्रभुलाल बोकण, बद्री प्रजापत, नाथूसिंह, दिनेश सिंह, रामेश्वर जाट, रामदेव प्रजापत सहित अनेक लोग मौजूद थे। पूर्णाहुति महोत्सव में नटवाड़ा सहित पराना, हतौना, मण्डावर, सिरस, भांंची-देवली, शुक्लपुरा, भैरूगंज, वजीराबाद, श्योसिंहपुरा, चिंरोज गांव के लोगों ने भाग लिया।
ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिए
बंथली. ग्राम सेवा सहकारी समिति दूनी में गुरुवार को शिविर लगा। बैंक सुपरवाइजर कौशलकुमार जैन ने बताया कि शिविर में अध्यक्ष मोतीलाल मेहरा, उपाध्यक्ष कैलाश माली, भंवरलाल जाट व अधिकारियों ने 261 किसानों को 53 लाख 99 हजार 722 रुपए के ऋण माफी के प्रमाण-पत्र सौंपे। इस मौके पर समिति निदेशक लक्ष्मणसिंह शेखावत, व्यवस्थापक गिरिराज आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो