सदर थाना प्रभारी हरिराम ने बताया कि मृतक रामनगर थाना बनेठा निवासी कैलाश धाकड़ (55) पुत्र रामकुंवार, उसकी बहू दुर्गादेवी (26) पत्नी ओमेश तथा पोती डारवी (5) पुत्री ओमेश है। वहीं हिमांशु (2) पुत्र ओमेश बच गया। उन्होंने बताया कि कैलाश धाकड़ मोटरसाइकिल पर रामपुरा धाकडान से धुआंकला किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।
चंदलाई बांध के आगे तारण मार्ग पर ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रेलर तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। ऐसे में मौके पर ही मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कैलाश धाकड़ को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं दो साल की हिमांशु बच गया।
यह भी पढ़ें