कहासुनी में महिला समेत तीन पर चाकू से किया हमला
टोंकPublished: Sep 26, 2022 07:10:16 pm
शहर में डेढ़ दर्जन युवकों ने एजेंसी एरिया क्षेत्र में एक युवक से गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा करने के दौरान मामला ङ्क्षहसक हो गया। इस दौरान की चाकूबाजी में महिला समेत तीन जने घायल हो गए।


कहासुनी में महिला समेत तीन पर चाकू से किया हमला
देवली. शहर में डेढ़ दर्जन युवकों ने एजेंसी एरिया क्षेत्र में एक युवक से गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा करने के दौरान मामला ङ्क्षहसक हो गया। इस दौरान की चाकूबाजी में महिला समेत तीन जने घायल हो गए। उनको राजकीय चिकित्सालय लाया गया। हमले में घायल युवक की रिपोर्ट पर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक देवली को दी गई है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि आदित्य पुत्र अमर ङ्क्षसह मीणा निवासी एजेन्सी ऐरिया देवली ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।