जिसमें मौके पर ही प्रधान (32) पुत्र भंवर लाल जाट निवासी डेंचवास थाना डिग्गी व कमल (30) पुत्र कालूराम माली निवासी मोर थाना टोडारायसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बासडा थाना पचेवर निवासी भंवर लाल (55) पुत्र माधु जाट गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि डिग्गी के सरकारी अस्पताल में घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रफर किया गया। जहां उपचार के दौरान घायल भंवरलाल की भी मौत हो गई। मृतक प्रधान जाट व कमलेश माली के शव का डिग्गी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए। वहीं भंवर लाल के शव का पोस्टमार्टम जयपुर अस्पताल में किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ट्रान्सफॉर्मर तोड़ ले गए सामान
राजमहल. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में कुछ दिनों से विद्युत उपकरणों की चोरी की वारदात बढ़ रही है। कस्बे के देवली मार्ग पर शनिवार रात चोरों ने 11 केवी विद्युत लाइन के खंभे पर लगे ट्रांसफॉर्मर को तोडकऱ तेल व कॉपर के साथ ही अन्य समान ले गए। इसकी जानकारी रविवार सुबह बिजली बंद होने के बाद हुई। लाइनमैन की ओर से इसे चालू करने के बाद भी बिजली शुरू हुई। इससे पहले गत वर्ष नवंबर व दिसंबर में भी चोरों ने इसी ट्रांसफॉर्मर को तोडकऱ समान ले जा चुके हैं।
राजमहल. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में कुछ दिनों से विद्युत उपकरणों की चोरी की वारदात बढ़ रही है। कस्बे के देवली मार्ग पर शनिवार रात चोरों ने 11 केवी विद्युत लाइन के खंभे पर लगे ट्रांसफॉर्मर को तोडकऱ तेल व कॉपर के साथ ही अन्य समान ले गए। इसकी जानकारी रविवार सुबह बिजली बंद होने के बाद हुई। लाइनमैन की ओर से इसे चालू करने के बाद भी बिजली शुरू हुई। इससे पहले गत वर्ष नवंबर व दिसंबर में भी चोरों ने इसी ट्रांसफॉर्मर को तोडकऱ समान ले जा चुके हैं।