नहाते समय नाडी में डूबने से तीन किशोर की मौत, गांव में छाई शोक की लहर
उपखंड के डिग्गी थाना अंतर्गत अजमेरी ग्राम में सार्वजनिक नाडी में नहाते समय तीन बालकों की मौत हो गई।

मालपुरा. उपखंड के डिग्गी थाना अंतर्गत अजमेरी ग्राम में सार्वजनिक नाडी में नहाते समय तीन बालकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड एवं थाना प्रभारी हीरालाल मौके पर पहुंचे। जानकारी अनुसार अजमेरी ग्राम के जीतराम पुत्र जमनालाल (16), कुलदीप पुत्र जगदीश सिंह (12), समीर पुत्र फखरुद्दीन (13) गर्मी के चलते दोपहर के समय सार्वजनिक नाड़ी पर नहाने गए थे, जहां पर गहरे पानी में चले जाने व एक दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों की ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस उप अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ एवं डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा मेडिकल बोर्ड की टीम बुलाकर तीनों ही बालकों का पोस्टमार्टम कराया जाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा।
बिजली की लाइन की चपेट में आकर मौत, हनुमाननगर के बरदपुरा गांव में हुआ हादसा
देवली। हनुमाननगर थाना क्षेत्र के बरदपुरा गांव में बिजली की लाइन की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेश पुत्र बरदाराम मेघवंशी है। मामले में मृतक के भाई रमेश ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई सुरेश रात करीब 8 बजे खेत पर गया था। जहां खेत पर पहले से बिजली की लाइन पड़ी थी। जिसे छू जाने से सुरेश चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। वहीं हनुमाननगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई तथा शव का देवली अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुर्पुद कर दिया।
फोटो :एमपी 06 05सीई
मालपुरा अजमेरी ग्राम में घटना के बाद जमा नागरिक व पुलिस।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज