scriptटिण्डे की बंपर फसल देश में कर रही नाम रोशन | Tinde's bumper crop is making name in the country | Patrika News
टोंक

टिण्डे की बंपर फसल देश में कर रही नाम रोशन

खेतों पर टापरियां बनाकर रातभर पहरा दे रहे किसान

टोंकOct 19, 2021 / 06:17 pm

Vijay

टिण्डे की बंपर फसल देश में कर रही नाम रोशन

टिण्डे की बंपर फसल देश में कर रही नाम रोशन


निवाई. क्षेत्र के गांव नटवाड़ा, पहाड़ी, बरोनी, सोहेला, पीपलू, जौंला, झिराना सहित कई गांवों के किसानों ने कड़ी मेहनत कर बंजर भूमि में टिण्डे की फसल क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। उक्त गांवों के टिण्डे आज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, बीकानेर सहित कई मंडियों में मंहगे दामों पर बिकने के साथ लोगों की पसंद बन गई है। देश की राजधानी नई दिल्ली में सबसे बड़ी मंडी आजादपुर, लालकोठी जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित राज्य के कई शहरों की सब्जी मंडियों में क्षेत्र क्षेत्र का टिण्डा नाम से बिक रहा है। जानकारी अनुसार इन दिनों क्षेत्र से करीब तीन दर्जन से अधिक ट्रक प्रतिदिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जयपुर सहित कई जगह के लिए टिण्डे भर कर पहुंच रहे है। किसानों ने बताया कि इस बार टिण्डे की फसल का उत्पादन बढ़ा है ,जिससे क्षेत्र के टिण्डे की मांग बढ़ रही है और इस बार किसानों ने आसपास के क्षेत्र शिवाड़, मण्डावर, पराना की जमीनों को ठेके पर लेकर टिण्डे की खेती की है। दर्जनों किसान दिन-रात एक कर खेत से टिण्डे तोडने, टोकरे भरने व ट्रकों में लदान के लिए लगे है। किसान टिण्डे की फसल को नील गायों से बचाने के लिए खेतों पर टापरियां बनाकर किसान रातभर पहरा दे रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो