टोंक

टायर फटने से जयपुर से देवली शादी में जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 18 जने हुए घायल

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निवाई में ललवाड़ी चौराहे व जयसिंहपुरा मोड़ के बीच टायर फटने से एक निजी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बुधवार शाम करीब चार बजे जयपुर से देवली शादी समारोह में एक निजी बस में करीब 40 जने जा रहे थे। इससे बस में सवार 18 जने घायल हो गए।

टोंकMar 03, 2021 / 07:25 pm

pawan sharma

टायर फटने से जयपुर से देवली शादी में जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 18 जने हुए घायल

निवाई. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निवाई में ललवाड़ी चौराहे व जयसिंहपुरा मोड़ के बीच बुधवार शाम टायर फटने से एक निजी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे बस में सवार 18 जने घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से तत्काल राजकीय चिकित्सालय निवाई में भर्ती कराया गया। जहां 8 गम्भीर घायलों का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे जयपुर से देवली शादी समारोह में एक निजी बस में करीब 40 जने जा रहे थे।
ललवाड़ी चौराहे व जयसिंहपुरा मोड़ के बीच चलती बस के पीछे का टायर तेज आवाज के साथ फट गया। टायर फटते ही चालक ने बस संतुलित करने की कोशिश की, लेकिन बस की गति तेज होने पर असंतुलित बस डिवाइडर पर पलट गई। इससे बस में सवार लोगों में कोहराम मच गया। टायर फटने की तेज आवाज और घायल लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।
लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाल कर एम्बुलेंस से सभी घायलों को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद लोगों व हाइवे प्रशासन की मदद से बस को तुंरत सीधा कर साइड में खड़ा करवा दिया। बस पलटने से घायल हुए लोगों के अस्पताल आने से भीड़ एकत्र हो गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ. के. के. विजय ने सभी चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को बुलाकर घायलों के उपचार में जुट गए।
इस दौरान कई शहरवासियों ने भी चिकित्सा कर्मियों की मदद की। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बायपास पर निजी बस का टायर फटने से कमरजहां (75) पत्नी यूनुस निवासी खो नागोरियान जयपुर, नूरजहां पत्नी (65) हबीबुर्रहमान (65) निवासी घाटगेट जयपुर, खुर्शीदा पत्नी निसार (65) निवासी पहाडग़ंज जयपुर, अरशद पुत्र मोहम्मद उमर (23) निवासी शक्ति कॉलोनी जयपुर, सईद अहमद (50) पुत्र नियाज अहमद निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, रशीद (50) पुत्र जहूर निवासी लंकापुरी जयपुर, आवेश (6) पुत्र नूर इस्लाम घाटगेट जयपुर, आमदा (80) पत्नी नूरमोहम्मद निवासी पहाडग़ंज जयपुर, अक्शा (12) पुत्री नूर इस्लाम निवासी घाटगेट जयपुर, मंसूर खान (36) पुत्र बाबू खान निवासी भट्टा बस्ती जयपुर, शबाना पत्नी मंसूर खान (30) निवासी भट्टा बस्ती जयपुर, अलीजा (12) पुत्री एहसान निवासी भट्टा बस्ती जयपुर, गुलनाज (24) पुत्री मंसूर निवासी सूरजपोल जयपुर, जाहिदा (55) पत्नी मंसूर अली निवासी सूरजपोल जयपुर, फैजान (5) पुत्र अब्दुल मजीद निवासी रामगंज जयपुर, मोहसीना (30) पत्नी हनीफ निवासी शास्त्री नगर जयपुर, लाडो बेगम (56) पत्नी शराफत अली निवासी शास्त्री नगर जयपुर और अब्दुल मजीद (35) पुत्र अब्दुल वहीद निवासी रामगंज जयपुर घायल हो गए।
इनमें से खुर्शीदा, नूरजहां, अरशद, सईद, रशीद, आमदा मंसूर और लाडो बेगम की हालत चिंताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार कर सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया। बाकि घायलों का राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई में उपचार जारी है। वहीं बस में सवार अन्य लोगों के मामूली चोट आई है।

Home / Tonk / टायर फटने से जयपुर से देवली शादी में जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 18 जने हुए घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.