scriptTonk at number 15 in corona vaccination | कोरोना टीके की 83.08 प्रतिशत प्रथम व 39.68 प्रतिशत लग चुकी दूसरी डोज | Patrika News

कोरोना टीके की 83.08 प्रतिशत प्रथम व 39.68 प्रतिशत लग चुकी दूसरी डोज

locationटोंकPublished: Nov 15, 2021 01:56:51 pm

Submitted by:

pawan sharma

कोरोना महामारी संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे टीकाकरण में जहां देश में 100 करोड का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं टोंक जिले में अब तक 885134 जनों को पहली डोज का (83.08 प्रतिशत) टीकाकरण हुआ है।

कोरोना टीके की 83.08 प्रतिशत प्रथम व 39.68 प्रतिशत लग चुकी दूसरी डोज
कोरोना टीके की 83.08 प्रतिशत प्रथम व 39.68 प्रतिशत लग चुकी दूसरी डोज
टोंक. कोरोना महामारी संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे टीकाकरण में जहां देश में 100 करोड का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं टोंक जिले में अब तक 885134 जनों को पहली डोज का (83.08 प्रतिशत) टीकाकरण हुआ है। इसी तरह दूसरी डोज का भी 422684 जनों का (39.68 प्रतिशत) टीकाकरण हुआ है। प्रदेश में टीकाकरण में टोंक 15 वें पायदान पर चल रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.