scriptसावधान!अगर आप भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रहे है तो पहले पढ़ ले ये खबर, रह सकती है आपकी यात्रा अधूरी | Tonk Banas of gurjar have been jammed on Jaipur-Kota National Highway | Patrika News

सावधान!अगर आप भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रहे है तो पहले पढ़ ले ये खबर, रह सकती है आपकी यात्रा अधूरी

locationटोंकPublished: Feb 10, 2019 09:18:21 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

tonk-banas-of-gurjar-have-been-jammed-on-jaipur-kota-national-highway

सावधान!अगर आप भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रहे है तो पहले पढ़ ले ये खबर, रह सकती है आपकी यात्रा अधूरी

टोंक. आरक्षण को जिले के गुर्जर समाज के लोग सोमवार को टोंक में हाइवे जाम करेंगे। इसको लेकर राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक जिला अध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला के नेतृत्व में नेहरु पार्क में हुई।
इसमें निर्णय किया गया कि गुर्जर समाज की सालों से चली आ रही आरक्षण की मांग को सरकार ने दो दिन में पूरा नहीं किया तो गुर्जर समाज की ओर से जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोंक में पक्का बंधा पर भुणाजी के मंदिर के समीप हाइवे जाम करेंगे।
बैठक में समाज के लोगों ने 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था, जिसे पूरा किया जाए।

रामलाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सामान्य वर्ग को 10 दिन के अंदर 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया। इसके लिए आरक्षण का विधेयक ला सकती है तो गुर्जर समाज को भी 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आरक्षण आंदोलन में समाज के 73 लोगों ने कुर्बानी दी है। ऐसे में सरकार को आरक्षण देना चाहिए। बैठक में मांगीलाल गुर्जर, रतनदीप गुर्जर, सत्यनारायण कटारिया, युवा अध्यक्ष राजेंद्र बोकन, मुकेश ङोई, एसआर फागणा, देवराज गुर्जर, दशरथ गुर्जर एडवोकेट, विनोद बोकन, माया राम गुर्जर, रतन लाल गुर्जर, ब्रजराज गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर, राम अवतार, खुशीराम मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो