scriptMunicipal elections 2019: युवाओं का होगा नया बोर्ड, 20 से 40 वर्ष तक की आयु के हैं 64 प्रत्याशी चुनाव मेंदान में | Tonk city council will have a new board of youth | Patrika News

Municipal elections 2019: युवाओं का होगा नया बोर्ड, 20 से 40 वर्ष तक की आयु के हैं 64 प्रत्याशी चुनाव मेंदान में

locationटोंकPublished: Nov 13, 2019 11:09:12 am

Submitted by:

pawan sharma

Municipal elections 2019: नगर परिषद चुनाव का परिणाम भले ही किसी भी प्रार्टी के पक्ष में हो, लेकिन आने वाला बोर्ड युवाओं का होगा। दोनों प्रमुख पार्टियों ने युवाओं पर ध्यान दिया है।

Municipal elections 2019: युवाओं का होगा नया बोर्ड, 20 से 40 वर्ष तक की आयु के हैं 64 प्रत्याशी चुनाव मेंदान में

Municipal elections 2019: युवाओं का होगा नया बोर्ड, 20 से 40 वर्ष तक की आयु के हैं 64 प्रत्याशी चुनाव मेंदान में

टोंक. नगर परिषद चुनाव का परिणाम भले ही किसी भी प्रार्टी के पक्ष में हो, लेकिन आने वाला बोर्ड युवाओं का होगा। दोनों प्रमुख पार्टियों ने युवाओं पर ध्यान दिया है। नगर परिषद चुनाव में 21 से 40 साल की उम्र वाले प्रत्याशियों की संख्या 64 है। जबकि सबसे अधिक उम्र की एक प्रत्याशी की आयु 71 साल है।
कांग्रेस ने चुनाव में 60 तथा भाजपा ने 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। नगर परिषद चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों में 21 से 30 तथा 31 से 40 साल की उम्र वालों की संख्या 32-32 है। वहीं 41 से 50 तक की 20, 51 से 60 तक की 21 तथा 61 से 70 साल तक वालों की संख्या 4 है। सबसे अधिक 71 साल की एक प्रत्याशी है।
एलएलबी-इंजीनियर होंगे प्रत्याशी
नगर परिषद चुनाव-2019 में वकील तथा इंजीनियर भी भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव में आधा दर्जन वकील तथा तीन इंजीनियर शामिल है। इसके अलावा 26 स्नातक, एक बीएड तथा 8 स्नातकोत्तर है। वहीं 12वीं पास 18, 10वीं 20, 8वीं पास 4 तथा महज साक्षरों की संख्या 20 है।
कार्यकर्ताओं की मौज
चुनाव नजदीक आते ही कार्यकर्ताओं की भी मौज हो गई। घूमना-फिरना व खाना समेत हर प्रकार की सुविधाएं इन दिनों उन्हें प्रत्याशियों की ओर से दी जा रही है। प्रचार करने वालों को तो मानदेय तक दिया जा रहा है। उनके लिए होटलें भी निर्धारित की गईहै। चाय-नाश्ता तय समय पर मिल रहा है। कार्यालय को सम्भालने वालों को तो चुनाव सामग्री के साथ खर्च राशि भी मिल रही है। शहर में इन दिनों फिर से युवाओं की मौज हो गईहै। वहीं गलियां पोस्टरों से अट गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो