टोंक

कलक्टर ने मिनी गोवा व उद्यानविकी नवाचार केन्द्र का किया निरीक्षण

टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने थड़ोली पंचायत स्थित तकनीकि उद्यानविकी नवाचार केन्द्र थडोला(एक्सीलेंट सैन्टर)तथा मिनी गोवा का निरीक्षण किया।
 

टोंकAug 04, 2021 / 07:50 am

pawan sharma

कलक्टर ने मिनी गोवा व उद्यानविकी नवाचार केन्द्र का किया निरीक्षण

टोडारायसिंह. जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने थड़ोली पंचायत स्थित तकनीकि उद्यानविकी नवाचार केन्द्र थडोला(एक्सीलेंट सैन्टर)तथा मिनी गोवा का निरीक्षण कर अधिकारी व पंचायत प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल व उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार ने बुधवार देर शाम थड़ोली पंचायत में बीसलपुर बांध किनारे स्थित तकनीकि उद्यानविकी नवाचार केन्द्र थडोला पहुंची जहां उद्यानविकी विभाग के तहत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया।
तकनीकि उद्यानिविकी नवाचार केन्द्र में विभाग के तहत लगाए गए खजूर, मौसमी, संतरा, थाईलैमन का पौधो का निरीक्षण किया उन्होंने केन्द्र प्रभारी एवं सहायक कृषि अधिकारी प्रेमचंद जाट से आवश्यक जानकारी ली। केन्द्र पर विद्युत कनेक्शन जारी नहीं होने पर नाराजगी जताई।
केन्द्र प्रभारी ने बताया कि निगम को चार माह पूर्व 24 घण्टे बिजली आपूर्ति वाली लाइन से जौडऩे के लिए डिमाण्ड राशि जमा कराने के बावजूद अब तक कनेक्शन जारी नहीं करने की जानकारी दी। इधर, थड़ोली सरपंच दुर्गाशंकर बारेठ ने एक्सीलेंट सेन्टर की आवंटित भूमि पर प्रभावशाली लोगो के अतिक्रमण करने तथा अवैधानिक तरीके से मिट्टी का दोहन करने को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद बांध किनारे प्राकृतिक छटां के बीच मिनी गोवा का भी निरीक्षण किया। इसी बीच जिला कलक्टर व एसडीएम ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ फोटो सेशन भी करवाया। इधर, शराबियों के द्वारा छोड़े गए अवेशेषो पर नाराजगी जताते हुए सरपंच व सीआर प्रतिनिधि को ऐसे लोगो की आवाजाही पर रोक लगाने के साथ गार्ड नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने समेत अन्य दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, विकास अधिकारी प्रीति सिंह, सहायक अभियंता सीमा शर्मा, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा व बरवास नायब तहसीलदार सीताराम लक्षकार, सहायक कृषि अधिकारी प्रेमचंद जाट, उद्यानिकी से मदनलाल वर्मा व हरिसहाय शर्मा, सीआर प्रतिनिधि पोखरलाल गुर्जर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Home / Tonk / कलक्टर ने मिनी गोवा व उद्यानविकी नवाचार केन्द्र का किया निरीक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.