टोंक

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Result 2019 : मतगणना हुई शुरू, आज खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा

( Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Election Result 2019 Live ) टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए गत 29 अपे्रल को 63.21 प्रतिशत मतदान हुआ था।
 

टोंकMay 23, 2019 / 09:28 am

pawan sharma

Lok Sabha Result 2019 : आज खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, कुछ ही देर में 15 कमरों में 124 टेबल पर होगी मतगणना

टोंक. लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत संसदीय क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर की मतगणना ( Tonk-SAWAI MADHOPUR Lok Sabh Election Result ) कुछ ही देर में राजकीय पीजी कॉलेज टोंक में 8 बजे से शुरू हो चुकी है।। मतगणना( Lok Sabha Result 2019 ) की तैयारी जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी कर ली है। महाविद्यालय के 15 कमरों में 124 टेबल पर मतगणना का कार्य किया जाएगा।
 

जिला निर्वाचन अधिकारी आर. सी. ढेनवाल ने बताया कि डाकमत पत्रों की गणना का कार्य कमरा नम्बर 12 में तीन टेबिलों पर होगा। इटीपीबीएस कमरा नम्बर एक में 5 टेबिलों पर होगा। इसके अलावा संसदीय क्षेत्र के गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 45 फस्र्ट फ्लोर में 12 टेबिलों पर, बामनवास की कमरा 32 एवं 33 फस्र्ट फ्लोर में क्रमश 14 टेबिलों पर, सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की की मतगणना कमरा नम्बर 29 एवं 30 फस्र्ट फ्लोर में 16 टेबिलों पर, खण्डार विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 39 फस्र्ट फ्लोर में 14 टेबिलों पर, मालपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा नम्बर 6 व 9 ग्राउण्ड फ्लोर में 14 टेबिलों पर, निवाई विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 4 व 5 ग्राउण्ड फ्लोर मेें 16 टेबिलों पर, टोंक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 13 ग्राउण्ड फ्लोर में 14 टेबिलों पर एवं विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के मतों की गणना कमरा नम्बर 10 एवं 11 ग्राउण्ड फ्लोर में 16 टेबिलों पर की जाएगी।

यह हुआ था मतदान
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए गत 29 अपे्रल को 63.21 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें कुल 19 लाख 43 हजार 668 मतदाता में से 12 लाख 28 हजार 509 ने मतदान किया था।
 

इसमें 663816 पुरुष तथा 564693 महिलाओं ने मतदान किया था। इसमें पुरुषों का 64.96 तथा महिलाओं का 61.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोनों जिलों के लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान में पुरुष कुल 10 लाख 21 हजार 907 तथा महिला कुल 9 लाख 21 हजार 760 मतदाता थे। इनमें से 6 लाख 63 हजार 816 पुरुषों ने तथा 5 लाख 64 हजार 693 महिलाओं ने मतदान किया था।
 

लगा रहे तरह-तरह का गणित
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के बाद कांगे्रस-भाजपा की जीत को लेकर अटकलें चल रही है। वहीं लोगों तरह-तरह से जीत का गणित बता रहे हैं। उनकी अटकलों को पूर्ण विराम गुरुवार को लग जाएगा।
प्रत्याशी भी जता रहे जीत का दावा
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी भी स्वयं की जीत का दावा कर रहे हैं। उन्होंने मतगणना के बाद स्वागत की तैयारी भी कर ली है।

अब तक यह रहे सांसद
टोंक लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनावों में 1952 में भारतीय राष्ट्र्रीय कांग्रेस से माणिक्य लाल वर्मा, 1957 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हीरा लाल शास्त्री, 196 2 में स्वतंत्र पार्टी से जमनालाल बैरवा, 196 7 व 1971 में स्वतंत्र पार्टी राम कंवर बैरवा, 1977 में जनता पार्टी के राम कंवर बैरवा, 198 0 एवं 1984 में भारतीय राष्ट्र्रीय कांग्रेस से बनवारी लाल बैरवा, 198 9 में जनता पार्टी के गोपाल पचेरवाल,1991 में भारतीय जनता पार्टी के राम नारायण बैरवा, 1996 में भारतीय जनता पार्टी के श्याम लाल बंसीवाल, 1998 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारिका प्रसाद बैरवा, 1999में भारतीय जनता पाटी श्याम लाल बंसीवाल, 2001में भारतीय जनता पार्टी (उपचुनाव) कैलाश मेघवाल, 2004में भारतीय जनता पार्टी कैलाश मेघवाल विजयी रहे।

वर्ष 2009 से परिसीमन होने के बाद कांग्रेस के नमोनारायण मीणा ने भाजपा के किरोड़ी सिंह बैंसला को मात्र 317 वोट से हराया। इसके बाद 2014 में भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस के मोहम्मद अजहरुद्दीन को एक लाख 35 हजार 311 मतों से हराया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.